राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांवां री सरकार: बयाना और रूपबास में दोपहर 12 बजे तक 33.76 प्रतिशत मतदान, नयाबास में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार - panchayat raj elecetion

भरतपुर में बुधवार को पंचायतीराज चुनाव के दौरान बयाना पंचायत समिति के गांव नयाबास के लोगों ने तृतीय चरण के तहत होने वाले मतदान का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों का कहना है, कि परिसीमन में नयाबास ग्राम पंचायत को ब्रह्मबाद से हटाकर पूराबाई खेड़ा में जोड़ दिया गया है.

bharatpur news, rajasthan news, panchaytraj election
ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

By

Published : Jan 29, 2020, 3:18 PM IST

भरतपुर. पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण के तहत बुधवार को वैर, बयाना और रूपबास पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में दोपहर 12 बजे तक 33.76 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगी ही नजर आई. बयाना पंचायत समिति के गांव नयाबास के लोगों ने बुधवार को मतदान का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों का अपनी ग्राम पंचायत को बृह्मबाद से पुरवाई खेड़ा में जोड़ने को लेकर विरोध था.

ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

जानकारी के अनुसार बयाना पंचायत समिति के गांव नयाबास के लोगों ने तृतीय चरण के तहत होने वाले मतदान का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि परिसीमन में नयाबास ग्राम पंचायत को ब्रह्मबाद से हटाकर पूराबाई खेड़ा में जोड़ दिया गया है. जबकि ग्रामीणों की मांग थी कि उनकी ग्राम पंचायत को पहले की भांति फिर से ब्रह्मबाद में जोड़ा जाए. मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने पंचायत राज चुनाव का बहिष्कार कर दिया.

पढ़ेंःगांवा री सरकार : 102 साल की महिला ने भी किया मतदान, पंचायत चुनाव को लेकर दिखा उत्साह

निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे तक वैर में 28.99 प्रतिशत, बयाना में 36.41 प्रतिशत और रूपवास में 35.28 प्रतिशत मतदान हुआ. तीनों पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में दोपहर तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है.

1,632 दिव्यांग करेंगे मतदान...

तृतीय चरण के लिये पंचायत समिति रूपवास में 416, बयाना में 897 और वैर में 319 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं. इनकी सुविधा के लिए 28 व्हीलचेयर और इनके घर से बूथ तक आवागमन और वापस घर छोड़ने के लिए वाहनों की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही सहयोग के लिए 103 मतदान केन्द्रों पर 521 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और महिला सुपरवाईजरों की नियुक्ति की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details