कामां (भरतपुर). जिले के कामां मेवात क्षेत्र के पहाड़ी थाने के अंतर्गत आने वाले गांव सोमका में हरियाणा पुलिस की ओर से रविवार देर शाम को एक ट्रक चोरी के मामले में दबिश दी गई. जहां हरियाणा पुलिस सादी वर्दी में थी. जिसे लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया और मारपीट कर बंधक बनाने की भी सूचना सामने आई है, लेकिन पुलिस की ओर से इस घटना की कोई पुष्टि नहीं की गई है. जबकि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें हरियाणा पुलिस की जमकर पिटाई करने की बात भी सामने आ रही है.
भरतपुर में ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के साथ की मारपीट सूचना मिलते ही पहाड़ी थाना अधिकारी नेकी राम चौधरी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गए जहां काफी देर तक ग्रामीणों से वार्तालाप करने के बाद हरियाणा पुलिस को साथ लेकर पहाड़ी थाने आ गए.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शामलेर निवासी समसू नामक व्यक्ति हरियाणा से ट्रक खरीद कर लेकर आया था, लेकिन ट्रक मालिक की ओर से हरियाणा में ट्रक चोरी होने का मामला दर्ज करा दिया गया. जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने गांव सोमका में दबिश दी थी, लेलेकिन हरियाणा पुलिस सादी वर्दी में थी ना ही उनके साथ संबंधित थाने की पुलिस थी. जिसे लेकर ग्रामीणों ने हरियाणा पुलिस को घेर लिया और पथराव करने की बात भी सामने आई.
पढ़ें-Special: भरतपुर शहर में 5 प्रतिशत स्ट्रीट लाइट खराब, रोजाना मिल रहीं 400 शिकायतें
वहीं हरियाणा पुलिस की ओर से ग्रामीणों पर फायरिंग करने की भी बात ग्रामीणों की ओर से कही जा रही है. जब हरियाणा पुलिस की ओर से ग्रामीणों पर फायरिंग कर दिए तो इसी बात को लेकर ग्रामीण उग्र हो गए और उन्होंने हरियाणा पुलिस के पुलिस कर्मियों को पकड़कर बंधक बना लिया. जिसके बाद पहाड़ी थानाधिकारी नेकी राम चौधरी पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणों से समझाइश करने के बाद हरियाणा पुलिस को साथ लेकर पहाड़ी थाने पर रवाना हो गए.