कामां (भरतपुर).जिले के कामां पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उचेड़ा का मुख्यालय खेड़ली गुमानी किए जाने के कारण 2 गांव के ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने उचेड़ा गांव के राजीव गांधी सेवा केंद्र के सामने धरने पर बैठ गए हैं.
धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया, कि ग्राम पंचायत उचेड़ा का परिसीमन के दौरान मुख्यालय बदल दिया गया है, जबकि उचेड़ा में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया, कि परिसीमन में राजनीतिक दबाव के कारण ग्राम पंचायत का मुख्यालय खेड़ली गुमानी कर दिया गया, जबकि पूर्व में मुख्यालय उचेड़ा ही था. उचेड़ा में राजीव गांधी सेवा केंद्र, बिजली घर, सीनियर सेकंडरी विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य सभी सुविधाएं और भवन मौजूद हैं. इसके बाद भी मुख्यालय बदल दिया गया है.