भरतपुर. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के आह्वान पर शुक्रवार को गुर्जर महापंचायत का आयोजन हुआ था. इसके बाद प्रशासन की अनुमति के बिना भीड़ जुटाने को लेकर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के साथ ही 33 गुर्जर नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो 1 नवंबर को गुर्जर समाज फिर से एकजुट होगा.
गुर्जर महापंचायत (Gurjar Mahapanchayat) में कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर और जिला प्रशासन से अनुमति नहीं लेने पर गुर्जर नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज होने किया गया है. सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए विजय बैंसला ने कहा है कि यदि कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर गुर्जर समाज के नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज हो सकती है तो फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा और अजय माकन के खिलाफ भी FIR दर्ज होने चाहिए.
सरकार को दी चेतावनी
साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि 100 लोगों से अधिक भीड़ जमा होने पर कितना जुर्माना बनता है, चाहे तो गुर्जर समाज वह जुर्माना पहले ही जमा करा देगा लेकिन 1 नवंबर को मांगे पूरी नहीं होने पर गुर्जर समाज फिर से एकजुट होगा.