भरतपुर. कामां क्षेत्र के पहाड़ी थाना इलाके में गांव गंगोरा में मानवता शर्मशार होने का मामला सामने आया है. जहां उसी गांव के एक युवक को पेड़ से बांधकर बंधक बना चप्पलों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और पीड़ित द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है. वहीं डीएसपी प्रदीप यादव ने भी वायरल वीडियो की जांच कर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि भैंस चोरी के शक में एक युवक की पिटाई की गई है और पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद जांच जारी है और कार्यवाई की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि विगत 22 फरवरी की रात्रि में गांव के ही कुछ लोगों ने राजीव गांधी सेवा केंद्र के पास बैठे दो-तीन युवकों को पकड़ने का प्रयास किया. जिनमें से दो युवक भाग गए. वहीं एक युवक रसीद पुत्र रजाक निवासी गंगोरा को मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद भी रासिद को रस्सी से पेड़ बांध जमकर चप्पलों से मारपीट की गई और वीडियो में दिख रहा है कि युवक के गले में रस्सी डालने का भी प्रयास किया गया.