राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, डीएसपी ने दिए जांच के निर्देश - भरतपुर में युवक की पिटाई का वीडियो

भरतपुर के पहाड़ी थाना इलाके में गांव गंगोरा में मानवता शर्मशार होने का मामला सामने आया है. जहां उसी गांव के एक युवक को पेड़ से बांधकर चप्पलों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में पीड़ित की ओर से मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

Hostage beaten in Bharatpur, youth was held hostage and beaten in Bharatpur
युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By

Published : Feb 27, 2021, 5:43 PM IST

भरतपुर. कामां क्षेत्र के पहाड़ी थाना इलाके में गांव गंगोरा में मानवता शर्मशार होने का मामला सामने आया है. जहां उसी गांव के एक युवक को पेड़ से बांधकर बंधक बना चप्पलों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और पीड़ित द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है. वहीं डीएसपी प्रदीप यादव ने भी वायरल वीडियो की जांच कर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि भैंस चोरी के शक में एक युवक की पिटाई की गई है और पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद जांच जारी है और कार्यवाई की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि विगत 22 फरवरी की रात्रि में गांव के ही कुछ लोगों ने राजीव गांधी सेवा केंद्र के पास बैठे दो-तीन युवकों को पकड़ने का प्रयास किया. जिनमें से दो युवक भाग गए. वहीं एक युवक रसीद पुत्र रजाक निवासी गंगोरा को मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद भी रासिद को रस्सी से पेड़ बांध जमकर चप्पलों से मारपीट की गई और वीडियो में दिख रहा है कि युवक के गले में रस्सी डालने का भी प्रयास किया गया.

पढ़ें-नेनाराम हत्या प्रकरण: आक्रोशित प्रजापत समाज के लोगों ने निकाली रैली, कलेक्टर को सौंपा 5 सूत्रीय मांग पत्र

पीड़ितों से मिली जानकारी के अनुसार युवकों को नीचे जमीन पर पटककर मुहं पर जूते रखकर जबरन कुबूल कराने के प्रयास कराए जा रहे थे. पीड़ितों ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. युवक के साथ मारपीट का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को लेकर डीएसपी ने थानाधिकारी पहाड़ी को जांच के आदेश दिए हैं.

उल्लेखनीय है कि यह मेवात क्षेत्र में पहला मामला नहीं है. पुलिस प्रशासन की लापरवाही की वजह से ऐसा होना आम बात हो गई है. लगातार कामां क्षेत्र में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई होने का दावा करती है, लेकिन क्षेत्र के लोगों में पुलिस का डर दिखाई नहीं देता है और वह लोग कानून को अपने हाथ में ले लेते हैं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन क्षेत्र में देखने को मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details