राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः मंत्री के घर से 20 मीटर की दूरी पर महिला के साथ लूट...वारदात CCTV में कैद - Woman robbed near minister's house

जिले में बदमाशों के हौसले किस तरह बुलंद है इसका पता इस बात से लगाया जा सकता है कि चिकित्सा राज्य मंत्री के घर से महज 20 मीटर की दूरी पर दो दिन में लूट की दो वारदातों को बदमाशों ने अंजाम दिया है. वहीं मंगलवार को हुई लूट का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

भरतपुर में महिला से लूट, robbery with women in bharatpur

By

Published : Sep 24, 2019, 8:48 PM IST

भरतपुर.जिले में चिकित्सा राज्य मंत्री के घर के महज 20 मीटर की दूरी पर नगर निगम के पार्षद मीरा गोयल की पुत्रवधु शिखा गोयल जब सड़क पर पैदल चलती हुई अपने घर जा रही थी तभी उनके साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.

महिला से लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद

मोटर साइकिल पर आए दो बदमाशों ने शिखा से पर्स और मोबाइल छीनकर फरार हो गए. जहां सामने से आ रहे अन्य बाइक सवारों ने बदमाशों की बाइक को रोकने का प्रयास किया लेकिन बदमाश फरार हो गए. वहीं इस घटना की वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में रणजीत नगर कॉलोनी का है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला अग्रसेन स्कूल में आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह से अपने घर लौट कर आ रही थी.

पढे़ं- जब हनुमान से बचने के लिए शनि ने किया स्त्री रूप धारण

तभी बाइक सवार बदमाशों ने पीड़िता के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बाइक सवार बदमाशों का जिंदल हॉस्पिटल तक पीछा किया. लेकिन बदमाश तेज गति में फरार हो गए. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई. बता दें कि घटनास्थल मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के घर से महज 20 मीटर दूरी पर है. जहां 2 दिन पहले भी एक महिला से बदमाश चैन लूटकर भाग गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details