राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में अवैध वसूली का Video Viral, ट्रक ड्राइवर ने किया 'खाकी' को बेनकाब

भरतपुर में नगर थाना पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देर रात सड़कों से गुजरने वाले ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे हैं. साथ ही वीडियो में पुलिस की ओर से पैसे देने से इनकार करने वाले ट्रक चालकों के ट्रक को बंद करने की धमकी दी जा रही है.

भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, bharatpur news, rajasthan news
अवैध वसूली करते वक्त वीडियो हुआ वायरल

By

Published : Sep 25, 2020, 6:51 PM IST

भरतपुर. जिले में इन दिनों नगर थाना पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देर रात सड़कों से गुजरने वाले ट्रकों से पुलिसकर्मी अवैध वसूली कर रहे हैं और वसूली देने से इनकार करने वाले ट्रक चालकों के ट्रक को बंद करने की धमकी भी दे रहे हैं. साथ ही पुलिसकर्मियों की इस करतूत से परेशान एक ट्रक ड्राइवर ने अपने मोबाइल से वीडियो बना डाला और वायरल कर दिया.

अवैध वसूली का वीडियो वायरल

मामला नगर थाना इलाके का है, जहां 21 सितंबर की रात को पुलिसकर्मी वहां से गुजरने वाले ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे थे. जिसके बाद वहां से होकर डीग उपखंड के गांव गिरसे निवासी ट्रक ड्राइवर सतवीर सिंह भी ट्रक में सामान लेकर अलवर से नगर होते हुए मथुरा जा रहा था. जहां वह पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली से काफी परेशान था.

इसलिए उसने उस रात अपने मोबाइल का कैमरा चालू कर जेब में रख लिया था. जिसके बाद ट्रक चालक पुलिसकर्मियों की करतूत उस कैमरे में कैद कर ली. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर जा रहा है, तब पुलिसकर्मी गाड़ी में आते हैं और ट्रक को रोक कर एंट्री यानि रुपये देने की मांग करते हैं.

जिसके बाद जब ड्राइवर रुपये देने से इनकार कर देता है तो पुलिसकर्मी उसे ट्रक से नीचे उतारकर उस पर रुपये देने का दबाव डालते हैं, साथ ही ट्रक को थाने लेजाकर बंद करने की धमकी देते हैं. ट्रक ड्राइवर सतवीर सिंह के मुताबिक ट्रक वालों से हर थानेवाले अवैध वसूली करते हैं. उसी तरह उससे भी पुलिसकर्मी रोजाना रुपये ले रहे थे.

पढ़ें:जयपुर: कोरोना रोकथाम का जिम्मा संभाल रहे CMHO ने भी कहा लॉकडाउन जरूरी

जिससे वह काफी परेशान था. इसलिए उसने उस रात अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों का वीडियो बना लिया. जब पुलिसकर्मियों को शक हुआ कि ड्राइवर वीडियो बना रहा है तो उसका मोबाइल छीन लिया और चालक के पास से रुपये भी छीन लिए, जो अभी तक नहीं लौटाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details