भरतपुर. जिले में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोगों ने एक पुलिसकर्मी को घेर रखा है और उसके साथ धक्का-मुक्की कर रहे है. पुलिसकर्मी जैसे तैसे कर उन लोगों के चंगुल से छूट कर भागता है. जिसका वहां मौजूद एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की और गाली-गलौज का VIDEO VIRAL वहीं, जब इस बारे में एएसपी सुरेश खींची से बात की गई तो उन्होंने बताया की ये वीडियो हलेना थाने का है और वीडियो में दिखने वाला पुलिसकर्मी शम्भू सिंह हलेना थाने पर तैनात है. वीडियो में कुछ ट्रक के ड्राइवर पुलिसकर्मी शम्भू सिंह के साथ धक्का-मुक्की करते हुए और गालियां देते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- भरतपुरः ट्रेन में यात्रियों के दो गुट में सीट को लेकर हुआ झगड़ा, वीडियो वायरल
एएसपी सुरेश खींची ने बताया की वह इस वीडियो के बारे में जानकारी करेंगे अगर इस मामले में पुलिसकर्मी दोषी मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि वीडियो मे लोग पुलिसकर्मी से पैसे मांग रहे है. माना जा रहा है कि ये पुलिसकर्मी ट्रक चालकों से पैसे वसूली कर रहा था और एक ट्रक चालक को रोक रखा था.
लेकिन इतने में रस्ते से जा रहे और ट्रक चालक पुलिसकर्मी को वसूली करते देख रुक जाते है और उसको घेर कर खड़ा हो जाते है. जिसके बाद ट्रक चालक पुलिसकर्मी से वसूली किए हुए पैसे मांगने लगते है. जब पुलिसकर्मी पैसे नहीं देता तो उसको ट्रक चालक गाली देते है और धक्का मुक्की करने लगते है. इस दौरान पिटने के डर से पुलिसकर्मी ट्रक चालकों से छूट कर भाग जाता है और ये पूरा माजरा वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.