राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 12 को भरतपुर दौरे पर, तैयारी में जुटा प्रशासन - Vice President Bharatpur Visit

Vice President Bharatpur Visit : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 12 सितंबर को को भरतपुर दौरे पर आएंगे. उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.

Jagdeep Dhankhar Bharatpur Visit
तैयारी में जुटा प्रशासन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2023, 8:37 AM IST

भरतपुर. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 12 सितंबर को भरतपुर दौरे पर आएंगे. उपराष्ट्रपति के संभावित दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन तैयारी में जुट गया है. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शहर की यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के भी तैयारियां तेज कर दी हैं.

12 सितंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के संभावित दौरे को देखते हुए जिला कलेक्टर लोक बंधु और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को शहर की यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. उपराष्ट्रपति के डर को देखते हुए प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए तैयारी पूरी की जा रही हैं. जिला कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को शहर के प्रमुख चौराहों, पर्यटक स्थल, मंदिर सहित पूरे शहर की साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं.

पढ़ें :उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले- सांसद और विधायकों को अपने विशेषाधिकार का नहीं करना चाहिए दुरुपयोग, इस बात पर जताई चिंता

शुक्रवार को कलेक्टर लोकबंधु और जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने उपराष्ट्रपति के संभावित भ्रमण स्थलों और शहर का निरीक्षण कर जायजा लिया गया. संभावना है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भरतपुर दौरे के दौरान श्री बांके बिहारी मंदिर, लोहागढ़ किला और केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण कर सकते हैं.

पढ़ें :उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महिलाओं को बताया देश की ताकत, बच्चों के बीच खोला 'सीक्रेट'

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि डर की तैयारी के तहत सभी संभावित भ्रमण स्थलों पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे. साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को भी चाकचौबंद किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details