भरतपुर.नगर निगम बोर्ड की बैठक शनिवार को आयोजित हुई. जिसमें ज्यादातर महिला पार्षद घूंघट लगाकर बैठी रही. नगर निगम की बैठक में महिला पार्षदों के घूंघट पर ही घमासान शुरू हो गया.
बैठक शुरू होने से पहले मेयर अभिजीत कुमार ने आग्रह करते हुए कहा कि सभी महिला पार्षद घूंघट को हटाए और घूंघट एक गलत प्रथा है. जिसके जवाब में एक महिला पार्षद ने कहा मेयर साहब घूंघट हमारी प्रथा है. जिसे हम छोड़ नहीं सकते हैं. दरअसल इस बार करीब 15 से ज्यादा महिला पार्षद चुनाव जीतकर आई हैं लेकिन उनमें ज्यादातर महिला पार्षद घूंघट प्रथा का ही पालन करती है और शहर के विकास के मुद्दों पर घूंघट की आड़ में ही पूरी लड़ाई करती है.