राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: मथुरा और हरियाणा से वाहन चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Vehicle thief gang arrested Bharatpur

भरतपुर पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह सभी बदमाश भरतपुर के अलावा मथुरा और हरियाणा से वाहन चोरी करते थे.

Vehicle thief gang arrested Bharatpur, वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार भरतपुर
वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 10, 2019, 2:52 PM IST

भरतपुर. पुलिस ने खुलासा करते हुए अंतर्राजीय वाहन चोर गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिनमें दो बाल अपचारी है. गैंग के बदमाश विगत कुछ समय से भरतपुर के अलावा मथुरा और हरियाणा के कई इलाकों में आये दिन वाहनों को चोरी करने की वारदातों को अंजाम दे रहे थे, जिसके बाद पुलिस टीम गठित की गयी और फिर पुलिस ने गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार ये बदमाश सड़क किनारे खड़े ट्रक, डंपर, हाईवा की रैकी करते थे. फिर रात तक एक जगह इन्तजार करते थे फिर मौका लगते ही चोरी कर ले जाते थे और फिर उनको सस्ती कीमतों में बेच देते थे, जिससे अपना सट्टा और नशे के शौक को पूरा कर सके.

गैंग का मुखिया ओमबीर सिंह जिसके खिलाफ चिकसाना थाना में दर्जनों मुक़दमे दर्ज है. जो इस थाने का हिस्ट्री शीटर है और दूसरा बदमाश है. अंकित सिंह जबकि दो बदमाश बाल अपचारी है. गिरोह का अन्य बदमाश राहुल की तलाश की जा रही है और इनके अलावा अन्य बदमाश मनसुख और दीपक ठाकुर को मथुरा पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है.

पढ़ें- अलवर: ट्रक ने बाइक सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

एएसपी मूल सिंह राणा के अनुसार विगत कुछ महीनों से वाहनों की चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी जिसके लिए पुलिस टीम गठित की गयी और वाहन चोर गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गैंग के सभी बदमाश पहले कभी कुछ मामलों में सेवर जेल में बंद हुए थे जहाँ इनकी आपस में मुलाकात हुई और फिर जेल से ही इन्होने अपनी गैंग बनाई थी.

अब गिरफ्तार करने के बाद पुलिस बदमाशों से पूछताछ करेगी और कोशिश की जाएगी. इस गैंग ने जितने वाहन चोरी किये हैं, उनको बरामद किया जा सके और जिन लोगों ने चोरी के ट्रक खरीदे हैं. उनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details