भरतपुर. अपने जन्मदिन के अवसर पर दो दिवसीय देव दर्शन यात्रा पर भरतपुर आई वसुंधरा राजे ने सोमवार को आदि बद्री धाम के बाद कामां क्षेत्र के केदारनाथ मंदिर पहुंचीं. यहां पहुंचने पर वसुंधरा राजे का जगह-जगह ग्रामीणों ने स्वागत किया. उसके बाद वसुंधरा राजे ने 340 सीढ़ियां चढ़कर केदारनाथ मंदिर में पूजा पाठ किया. पूजा के बाद ग्रामीणों ने वसुंधरा राजे का उनके वजन के हिसाब से 50 हजार रुपए के सिक्कों से तुलादान किया गया. वसुंधरा ने तुलादान के पूरे रुपए मंदिर में दान कर दिए.
36 कौम को एक होना पड़ेगा
आदि बद्री धाम से कामां के केदारनाथ मंदिर के लिए रवाना हुई वसुंधरा राजे का बरौली धाऊ गांव में ग्रामीणों ने स्वागत किया. इस अवसर पर वसुंधरा राजे ने अपने कार्यकाल के दौरान कराए गए विकास कार्यों की चर्चा की और साथ ही सभी ग्रामीणों को नसीहत दी कि यदि हम यह सोचते रहे कि कौन सी जाति का क्या बनाया है तो हमारा भला नहीं हो सकता, नुकसान ही होगा.
यह भी पढ़ें.महिला दिवस पर पूनिया ने राजे को दी शुभकामनाएं, गहलोत सरकार पर किया कटाक्ष
राजे ने कहा कि जब तक 36 कौम एक नहीं होंगी, तब तक राजस्थान का विकास संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जब 36 कौम एक साथ मिलकर चलेंगी और एक ही थाली में खाएंगे, तो राजस्थान पूरे देश में उच्चतम स्थान पर पहुंच जाएगा. वसुंधरा राजे ने उपस्थित लोगों से कहा कि हम धर्म के साथ राजनीति करेंगे और इससे पूरे राजस्थान का भला होगा. वसुंधरा ने कहा कि हमारे सामने वह लोग हैं जो सिर्फ राजनीति करते हैं. जब भी हम सभी लोग सही रास्ते पर आते हैं, वो राजनीति करके हम सबको फूट डालकर अलग कर देते हैं.
340 सीढियां चढ़कर पूजा की