राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजे की देव दर्शन यात्रा, 340 सीढ़ियां चढ़कर की केदारनाथ मंदिर में पूजा, 50 हजार रुपए के सिक्कों से हुआ तुलादान - Raje worshipped God at Kedarnath temple

वसुंधरा राजे देव दर्शन यात्रा करने सोमवार को भरतपुर पहुंची, जहां उन्होंने कामां में केदारनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम धर्म के साथ राजनीति करेंगे और इससे पूरे राजस्थान का भला होगा.

Vasundhara Raje birthday, वसुंधरा राजे भरतपुर देव दर्शन यात्रा
कामां के केदारनाथ मंदिर में पहुंची वसुंधरा राजे

By

Published : Mar 8, 2021, 10:01 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 10:07 PM IST

भरतपुर. अपने जन्मदिन के अवसर पर दो दिवसीय देव दर्शन यात्रा पर भरतपुर आई वसुंधरा राजे ने सोमवार को आदि बद्री धाम के बाद कामां क्षेत्र के केदारनाथ मंदिर पहुंचीं. यहां पहुंचने पर वसुंधरा राजे का जगह-जगह ग्रामीणों ने स्वागत किया. उसके बाद वसुंधरा राजे ने 340 सीढ़ियां चढ़कर केदारनाथ मंदिर में पूजा पाठ किया. पूजा के बाद ग्रामीणों ने वसुंधरा राजे का उनके वजन के हिसाब से 50 हजार रुपए के सिक्कों से तुलादान किया गया. वसुंधरा ने तुलादान के पूरे रुपए मंदिर में दान कर दिए.

कामां के केदारनाथ मंदिर में पहुंची वसुंधरा राजे

36 कौम को एक होना पड़ेगा

आदि बद्री धाम से कामां के केदारनाथ मंदिर के लिए रवाना हुई वसुंधरा राजे का बरौली धाऊ गांव में ग्रामीणों ने स्वागत किया. इस अवसर पर वसुंधरा राजे ने अपने कार्यकाल के दौरान कराए गए विकास कार्यों की चर्चा की और साथ ही सभी ग्रामीणों को नसीहत दी कि यदि हम यह सोचते रहे कि कौन सी जाति का क्या बनाया है तो हमारा भला नहीं हो सकता, नुकसान ही होगा.

यह भी पढ़ें.महिला दिवस पर पूनिया ने राजे को दी शुभकामनाएं, गहलोत सरकार पर किया कटाक्ष

राजे ने कहा कि जब तक 36 कौम एक नहीं होंगी, तब तक राजस्थान का विकास संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जब 36 कौम एक साथ मिलकर चलेंगी और एक ही थाली में खाएंगे, तो राजस्थान पूरे देश में उच्चतम स्थान पर पहुंच जाएगा. वसुंधरा राजे ने उपस्थित लोगों से कहा कि हम धर्म के साथ राजनीति करेंगे और इससे पूरे राजस्थान का भला होगा. वसुंधरा ने कहा कि हमारे सामने वह लोग हैं जो सिर्फ राजनीति करते हैं. जब भी हम सभी लोग सही रास्ते पर आते हैं, वो राजनीति करके हम सबको फूट डालकर अलग कर देते हैं.

340 सीढियां चढ़कर पूजा की

वसुंधरा राजे ने केदारनाथ मंदिर की 340 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर में पूजा की. इस अवसर पर वसुंधरा समर्थक, भाजपा पदाधिकारी और नेता भारी संख्या में मौजूद रहे.

50 हजार रुपए से किया तुलादान

मंदिर में पूजा के बाद ग्रामीणों ने वसुंधरा राजे का स्वागत सत्कार किया. कई ग्रामीणों ने चांदी के मुकुट पहनाकर स्वागत किया तो कई लोगों ने गुलदस्ते भेंट किए. इस अवसर पर ग्रामीणों ने वसुंधरा राजे का सिक्कों से तोल कर तुला दान किया. तुलादान करीब 50 हजार रुपए कीमत के सिक्कों से किया गया, जिसको वसुंधरा राजे ने केदारनाथ मंदिर के लिए दान कर दिया.

यह भी पढ़ें.वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा में बाड़मेर से पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद सहित दर्जनभर बड़े नेता शामिल

काटा 51 किलो का केक

वसुंधरा राजे के जन्म दिवस के अवसर पर केदारनाथ मंदिर के पास ग्रामीणों ने 51 किलो का केक तैयार किया. जिसे वसुंधरा राजे ने काटकर जन्मदिन मनाया. पूजा-पाठ और सम्मान समारोह के बाद वसुंधरा राजे केदारनाथ मंदिर के पास से ही हेलीकॉप्टर में सवार होकर धौलपुर के लिए रवाना हो गई.

Last Updated : Mar 8, 2021, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details