राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला उम्मीदवार ने लगाया राज्यमंत्री भजन लाल जाटव पर अपहरण कराने की धमकी का आरोप, लगाई सुरक्षा की गुहार

भरतपुर के वैर पंचायत समिति की महिला उम्मीदवार ने राज्यमंत्री भजन लाल जाटव (Bhajan Lal Jatav) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने राज्यमंत्री पर अपहरण कराने की धमकी देने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं.

Bhajan Lal Jatav, Bharatpur news
महिला उम्मीदवार का भजन लाल जाटव पर आरोप

By

Published : Sep 3, 2021, 8:48 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 9:18 PM IST

भरतपुर. वैर पंचायत समिति की वार्ड नंबर 7 की एक महिला उम्मीदवार कविता ने राज्यमंत्री भजन लाल जाटव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला उम्मीदवार ने राज्य मंत्री जाटव पर झूठा मुकदमा दायर कराने और अपहरण कराने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है. इस संबंध में महिला उम्मीदवार ने जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित में शिकायत देकर सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है.

वैर पंचायत समिति के वार्ड नंबर 7 की महिला उम्मीदवार कविता ने जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता को लिखित शिकायत देकर बताया कि वह प्रधान पद का चुनाव लड़ना चाहती है. लेकिन राज्यमंत्री भजन लाल जाटव ने वार्ड नंबर 5 और 12 से अपनी पुत्रवधू और पुत्री को भी चुनाव लड़ाया है.

महिला उम्मीदवार का भजन लाल जाटव पर आरोप

यह भी पढ़ें.जयपुर पहुंचे राजीव शुक्ला का बड़ा बयान, कहा- मोनेटाइजेशन के नाम पर धोखा...रोका न गया तो हवामहल, आमेर और चित्तौड़ का किला भी बेच देंगे

उम्मीदवार कविता ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यमंत्री भजन लाल जाटव, उम्मीदवार और उनके परिजनों पर दबाव बना रहे हैं कि वो प्रधान पद का चुनाव ना लड़े. साथ ही नामांकन नहीं करने, अपहरण कराने और झूठे मामलों में फंसाने की भी धमकी दी जा रही है.

महिला उम्मीदवार ने लगाई सुरक्षा की गुहार

महिला उम्मीदवार कविता ने जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित शिकायत देकर कहा है कि मैं प्रधान पद का चुनाव लड़ना चाहती हूं लेकिन राज्यमंत्री भजन लाल जाटव की धमकी से मैं और मेरे परिजन भयभीत हैं. इसलिए मुझे और मेरे परिजनों को सुरक्षा प्रदान की जाए.

Last Updated : Sep 3, 2021, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details