राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यूपी के कोसीकलां से भरतपुर के कामां तक कोरोना की दस्तक, 10 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा - Kosikala Hospital of U.P.

भरतपुर के कामां क्षेत्र में कोसीकलां के अस्पताल में प्रसव कराने की सूचना पर चिकित्सा विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची और वहां से 6 लोगों को जिला अस्पताल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भिजवाया. वहीं परिवार के अन्य करीब 20 सदस्यों को घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया गया हैं.

कमा न्यूज़,  भरतपुर न्यूज़,  यूपी के कोसीकला अस्पताल,  10 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा,  Kama News,  Bharatpur News,  Kosikala Hospital of U.P.,  10 people sent to the quarantine center
10 लोगों को भेजा क्वॉरेंटाइन सेंटर

By

Published : May 11, 2020, 12:29 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में डर है, और इसी बीच रविवार को कामां क्षेत्र में कोसी से प्रसव करा कर लौटी महिला के आने के बाद क्षेत्र के लोग और भी ज्यादा भयभीत हैं. क्योंकि महिला ने जिस अस्पताल में प्रसव कराया गया था. वहां दंपति चिकित्सक कोरोना संक्रमित पाए गए.

भरतपुर के कामां तक कोरोना की दस्तक

जिसकी जानकारी मिलते ही जागरूक लोगों ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की आरआरटी की टीम मौके पर पहुंची और वहां से 6 लोगों को जिला अस्पताल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भिजवाया. इसी के साथ परिवार के अन्य करीब 20 सदस्यों को घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसी प्रकार कल्याण मोहल्ला निवासी एक महिला भी उसी चिकित्सक से इलाज करा कर वापसी कामां आई थी, जिसके बाद चिकित्सक टीम ने 4 लोगों को जिला अस्पताल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया.

ये पढ़ें-भरतपुर: 08 कमरों में रोके गए 382 प्रवासी मजदूर, ग्रामीणों को सता रहा संक्रमित होने का डर

इस पर चिकित्सा विभाग की आरआरटी टीम प्रभारी डॉक्टर विचित्र विभूति भूषण ने बताया कि उच्चाधिकारियों से सूचना मिली कि कामां कस्बा के लक्कड़ बाजार में एक विवाहिता कोसीकलां के उस अस्पताल में अपना प्रसव कराकर वापस अपने घर आई है. जिसके अस्पताल चिकित्सक दंपति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंची और जांच के बाद 6 लोगों को भरतपुर जिला अस्पताल के क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया. इसी प्रकार कल्याण मोहल्ला निवासी एक महिला का इलाज कोसीकलां के चिकित्सक के होने की सूचना के बाद महिला सहित 4 लोगों को जिला अस्पताल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया है और परिवार के अन्य सदस्यों को घर में ही आइसोलेट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details