राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : कामां में अज्ञात लोगों ने नहर काटी, सैकड़ों बीघा फसल चौपट - ruined

कामां उपखण्ड क्षेत्र में अराजक तत्वों ने केपी ट्रेन नहर काट दी. नहर कटने से आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों बीघा फसल नष्ट हो गई. किसानों की शिकायत के बाद सिंचाई अभियंता ने उसे ठीक कराया, लेकिन अज्ञात बदमाशों ने उसे फिर तोड़ दिया. इस पर अभियंता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

Unknown people cut the canal, hundreds of bigha crops collapsed
अज्ञात लोगों ने नहर काटी, सैकड़ों बीघा फसल चौपट

By

Published : Aug 18, 2020, 7:56 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 11:05 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां उपखण्ड क्षेत्र की जीवनदायिनी कही जाने वाली केपी ट्रेन नहर किसानों के लिए वरदान की तरह है. खेती के लिए भी किसानों को इसी नहर से पानी उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन हाल ही में कुछ अराजक तत्वों ने नहर काट दी जिससे फसलें जलमग्न होकर खराब हो गईं. मामले की शिकायत पुलिस से की गई है.

उत्तर प्रदेश के बरसाना होते हुए नहर का पानी समय-समय पर क्षेत्र में आता है. इस नहर के जरिए ही प्रशासन तालाबों में पानी को भी जमा करता है ताकि जरूरत पड़ने पर उसे किसानों को फसल की सिंचाई के लिए दिया जा सके, लेकिन बीते सोमवार को कुछ अराजक तत्वों ने नहर ही काट दी. जिससे किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई. इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है.

अज्ञात लोगों ने नहर काटी, सैकड़ों बीघा फसल चौपट

यह भी पढ़ें:स्पेशल: बारिश की बेरुखी ने बढ़ाई किसानों की चिंता, बर्बादी की कगार पर फसलें

सूचना पर पहुंची सिचाई विभाग की कनिष्ठ अभियंता मनीषा बलाई एवं चिंकी सैनी ने नहर को दुरुस्त कर पानी की आवक रोकी ताकि फसल को खराब होने से बचाया जा सके. लेकिन विगत दिन रात को अज्ञात लोगों ने नहर को बीच में से काट गए। जिससे नहर का पानी खेतों में भर गया और उससे किसानों की खड़ी फसल चौपट हो गई.

किसानों की शिकायत पर सिंचाई विभाग के अधिकारीयों ने नहर को ठीक कर पानी की आवक रोक दी थी. मगर दूसरे दिन फिर रात को किसी ने नहर काट दी और दोबारा किसानों के खेतों में पानी भर गया. सूचना पर पहुंचे सिंचाई विभाग की कनिष्ठ अभियंता ने फिर कई घंटे मशक्कत कर मजदूरों की सहायता से नहर को दुरुस्त कराया. उन्होंने पुलिस को भी अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दी है.

Last Updated : Aug 18, 2020, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details