भरतपुर.जिले के सभी पटवारियों ने सोमवार को 3600 ग्रेड पे की मांग को लेकर जिला कैलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर व्रत रखा. इसके अलावा सभी महिला पटवारियों ने अपने-अपने हाथों और मेहंदी भी लगाई और हाथों पर मेहंदी से 3600 ग्रेड-पे लिखा.
भरतपुर में महिला पटवारियों का अनोखा प्रदर्शन इस दौरान पटवारियों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार की सभी योजनाओं को पटवारी धरातल पर लाते हैं. इसके साथ ही सरकार पटवारियों से टेक्निकल काम भी करवाती है, लेकिन उनको अभी तक सामान्य ग्रेड-पे में शामिल नहीं किया गया है. इसको लेकर कई बार समझौते भी हुए लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं किया गया. वहीं पटवारियों का कहना है कि ग्रेड-पे को लेकर काफी लंबे समय से पटवारी संघ आंदोलनरत हैं.
इसके अलावा ग्रेड-पे को लेकर सरकार से 2018 में समझौता हुआ था. लेकिन उसको अभी तक लागू नहीं किया गया है. जिसको केकर पटवारी संघ अभी भी आंदोलन कर रहा है. सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस होने के कारण सभी महिलाओं ने उपवास रखा है.
पढ़ें:सदन में बोले राजेंद्र राठौड़, कहा- राम तेरी गंगा मैली हो गई, भ्रष्टाचारियों के पाप धोते-धोते
साथ ही सरकार की सभी योजनाओं को पटवारी धरातल पर लाते हैं और सरकार पटवारियों से टेक्निकल काम भी करवाती है. जब सरकार पटवारियों से सभी काम करवा रही है. उसके अनुसार उनको वेतन भी मिलना चाहिए. पटवार संघ बार-बार सरकार से मांग कर रहा है कि उन्हें 3600 ग्रेड-पे में शामिल किया जाए, क्योंकि अभी जो पटवारियों को वेतन मिल रहा है. उससे उनके परिवार लालन-पालन नहीं हो पा रहा.