डीग (भरतपुर). पूरे प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से 10 से 24 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. डीग कस्बे में लॉकडाउन का असर कम ही दिखाई दिया. जहां सरकारी रोडवेज बसों के न चलने से भारी संख्या में निजी वाहन सड़कों दौड़ते नजर आए. हालांकि, पुलिस प्रशासन का दावा है कि वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए कस्बे के चारों ओर पुलिस ने सात बैरियर लगाए गए हैं.
राजस्थान-उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित बहज चौकी, ग्रामीण इलाकों में गांव पूछरी, मालीपुरा, इकलेरा में यूपी बॉर्डर के गांवों के रास्तों से निजी वाहनों का बेरोकटोक आवागमन जारी है. वहीं पुलिस चौकियों पर भी चेक पोस्ट पुलिस सुरक्षाकर्मी सक्रिय दिखाई नहीं दिए, जहां गैर अनुमत बाइक सवारों सहित चौपहिया वाहनों चालकों से कोई भी किसी तरह की पूछताछ नहीं की जा रही. जिसे देख अन्य वाहन चालकों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं. वहीं आज प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक कस्बे की सब्जी मंडी और बाजार में भीड़भाड़ देखी गई. व्यापारी वर्ग की ओर से दुकानों के शटर बंद कर कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में लोगों में लॉकडाउन के प्रति लापरवाही और प्रशासन की उदासीनता के चलते राज्य सरकार के आदेशों की खुलेआम उल्लंघन होता नजर आ रहा है.