राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिशः दादा की मृत्य पर श्रद्धांजलि देने घर आए भतीजे पर चाचा ने की फायरिंग...इलाज के दौरान मौत - आरबीएम अस्पताल

भरतपुर के डीग में बुधवार को सगे चाचा ने अपने ही भतीजे पर गोली चला दी. जिससे भतीजा घयाल हो गया. वहीं घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, जहां युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Uncle shot nephew, deeg news, आरबीएम अस्पताल, भरतपुर न्यूज

By

Published : Oct 16, 2019, 7:21 PM IST

डीग (भरतपुर). थाना क्षेत्र के गांव पान्हौरी में सगे चाचा ने गृह क्लेश के चलते अपने ही भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. फायरिंग होते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. वहीं पुलिस गांव पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है.

डीग में गोली मारकर भतीजे की हत्या

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम यदुवीर था. युवक अपने दादा की मृत्यु होने पर तिये की श्रद्धांजलि देने के लिए अपने घर आया था. जहां बुधवार की शाम को चाचा ने उस पर गोली चला दी. वहीं घायल होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद हालत गंभीर होने पर डॅाक्टरों ने उसे आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें. ट्रक चालक की मौत का मामला: मांगे पूरी नहीं होने पर 2 बजे अमरुका चौराहे पर चक्काजाम करेंगे परिजन

वहीं चाचा और भतीजे में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर यदुवीर गांव से बाहर ही रहता था पर दादा की मौत पर वह घर आया था, जहां उसके चाचा ने उस पर फायरिंग कर डाली. इस फायरिंग से गांव में अफरातफरी मच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details