डीग (भरतपुर). थाना क्षेत्र के गांव पान्हौरी में सगे चाचा ने गृह क्लेश के चलते अपने ही भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. फायरिंग होते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. वहीं पुलिस गांव पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है.
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम यदुवीर था. युवक अपने दादा की मृत्यु होने पर तिये की श्रद्धांजलि देने के लिए अपने घर आया था. जहां बुधवार की शाम को चाचा ने उस पर गोली चला दी. वहीं घायल होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद हालत गंभीर होने पर डॅाक्टरों ने उसे आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.