भरतपुर.शहर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में न्यायालय परिसर के पास सड़क पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं डीग कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह के करीबी यूआईटी ठेकेदार वैभव चौधरी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. लहूलुहान ठेकेदार का आरबीएम जिला अस्पताल में उपचार कराया. वहीं पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी अस्पताल पहुंच गए और घटना की निंदा करते हुए बदमाशों को जल्द पकड़ने की मांग की.
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को न्यायालय परिसर के पास यूआईटी ठेकेदार वैभव चौधरी पर अचानक से कुछ बदमाशों ने लाठियों से हमला कर दिया. हमले में ठेकेदार के सिर पर चोट आई और वो लहूलुहान हो गया. घायल ठेकेदार को उपचार के लिए आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.