राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में लूट की वारदात करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार - bharatpur

भरतपुर पुलिस ने हथियारों के बल पर लूट करने वाले गैंग के शातिर दो बदमाशों को पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है. यह गैंग कई दिनों से लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था.

भरतपुर में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jun 16, 2019, 4:55 PM IST

भरतपुर.जिले के कामां पहाड़ी थाना पुलिस ने निर्माण सामग्री के वाहनों से हथियारों के बल पर लूट करने वाले गैंग के दो बदमाशों को दबोच बड़ी सफलता हासिल की है.थानाधिकारी नेकीराम चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि हथियारों से लैस बदमाश छपरा-गंगौरा जोन की तरफ लूट की वारदात की फिराक में घूम रहे हैं.

इसके बाद थानाधिकारी ने एएसआई शेरसिंह और रामस्वरूप के नेतृत्व में दो टीमें गठित की और जोन में अलग -अलग जगह भेज दी, जहां लूट की फिराक में घूम रहे छपरा निवासी बदमाश आकिल और राशिद को पुलिस ने धर दबोचा. इनके कब्जे से दो अवैध हथियार व कारतूस बरामद किए है.

आरोपियों के खिलाफ वारंट भी जारी है. यह आरोपी आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस दोनों बदमाशों से गहन पूछताछ कर रही है. जिसमें अन्य खुलासे भी हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details