कामां (भरतपुर). क्षेत्र की पहाड़ी थाना पुलिस की ओर से 5 वर्ष से फरार चल रहे दो हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. जहां पुलिस ने इसके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद की है.
इनामी बदमाश अवैध हथियार सहित गिरफ्तार पहाड़ी थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है. जिसके अंतर्गत दुष्कर्म के मामले में पहाड़ी थाना पुलिस से 5 वर्ष से फरार चल रहे दो हजार रुपए के इनामी बदमाश जानू उर्फ जान मोहम्मद को दबिश देकर गांव घाटमीका से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से अवैध देसी कट्टा भी बरामद किए हैं.
पढ़ेंःविधानसभा उपचुनाव-2021: मतगणना कल, निर्वाचन विभाग ने की 'सुरक्षित मतगणना' की सभी तैयारियां
आरोपी बदमाश गोपालगढ़ थाने का स्टैंडिंग वारंटी है और भरतपुर पोस्क कोर्ट से आरोपी का गिरफ्तारी वारंट जारी है. महुआ दौसा में एक आरएसी सिपाही की हत्या का भी आरोपी है. साथ ही गौ तस्करी के विभिन्न मामलों में आरोपी वंचित चल रहा है. पुलिस की ओर से काफी लंबे समय से आरोपी की तलाश की जा रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था. जहां मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से गहन पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा.