कामां (भरतपुर). कामां के एक सरकारी स्कूल की दो छात्राओं ने लोगों को कोरोना से जागरुक करने के लिए कव्वाली गाकर संदेश दिया है. जिसे कामां विधायक जाहिदा खान ने फेसबुक पर अपलोड किया है. वहीं इन छात्राओं का कव्वाली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कोरोना वायरस संक्रमण से पूरा देश ही नहीं विश्व जूझ रहा है और सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए अनेकों तरह के प्रयास कर रही है. वहीं आम नागरिक और समाजसेवी लोगों को कोरोना से जागरूक कर रहे हैं. इसी क्रम में कामां में दो छात्राओं ने कव्वाली 'ए खुदा इसके खतरे को पहचानिए, घर से बाहर निकलने की जिद छोड़ दो, खुद भी समझिए, औरों को समझाइए, हो सके तो सबक लीजिए दोस्तों, वरना बाद में बैठ के पछताइए' गाकर लोगों को कोरोना से जागरूकता का संदेश दिया. जिसे कामां विधायक जाहिदा खान ने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया है. इन छात्रों की यह कव्वाली सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
यह भी पढे़ं.कामां विधायक की मांग पर CM ने कलेक्टर को दिए निर्देश, कर्फ्यू के दौरान भी खेतों में काम कर सकेंगे किसान