राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Corona Virus है जिद्दी बहुत, हौसला इसे भारत का दिखाइए... दो छात्राओं ने कव्वाली गाकर दिया संदेश - Jodhpur news

कामां में दो स्कूली छात्राओं ने कव्वाली गाकर लोगों को कोरोना से जागरूकता का संदेश दिया. वहीं छात्रों का गाया यह कव्वाली लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.

भरतपुर न्यूज, prevention of Corona
Corona Virus है जिद्दी बहुत, हौसला इसे भारत का दिखाइए...

By

Published : Apr 7, 2020, 12:57 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां के एक सरकारी स्कूल की दो छात्राओं ने लोगों को कोरोना से जागरुक करने के लिए कव्वाली गाकर संदेश दिया है. जिसे कामां विधायक जाहिदा खान ने फेसबुक पर अपलोड किया है. वहीं इन छात्राओं का कव्वाली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कोरोना वायरस संक्रमण से पूरा देश ही नहीं विश्व जूझ रहा है और सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए अनेकों तरह के प्रयास कर रही है. वहीं आम नागरिक और समाजसेवी लोगों को कोरोना से जागरूक कर रहे हैं. इसी क्रम में कामां में दो छात्राओं ने कव्वाली 'ए खुदा इसके खतरे को पहचानिए, घर से बाहर निकलने की जिद छोड़ दो, खुद भी समझिए, औरों को समझाइए, हो सके तो सबक लीजिए दोस्तों, वरना बाद में बैठ के पछताइए' गाकर लोगों को कोरोना से जागरूकता का संदेश दिया. जिसे कामां विधायक जाहिदा खान ने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया है. इन छात्रों की यह कव्वाली सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

कोरोना के जागरूकता का कव्वाली वायरल

यह भी पढे़ं.कामां विधायक की मांग पर CM ने कलेक्टर को दिए निर्देश, कर्फ्यू के दौरान भी खेतों में काम कर सकेंगे किसान

कामां विधायक जाहिदा खान ने बताया कि गांव पीपलखेड़ा के प्रधानाचार्य नानक चंद शर्मा ने एक कव्वाली लिखी. जिसे पीपलखेड़ा विद्यालय की कक्षा आठवीं की छात्रा राखी और कक्षा नौवीं की छात्रा क्षमा ने लोगों को जागरूक करने के लिए कव्वाली गाया. वहीं पीपलखेड़ा विद्यालय के प्रधानाचार्य नानक चंद शर्मा ने बताया कि देश में चल रहे कोरोना वायरस संकट के चलते एक कव्वाली लिखी गई थी.

देखिए इन छात्राओं की बेहतरीन कव्वाली

यह भी पढे़ं.भरतपुर में कोरोना महामारी के खिलाफ सुमन की पहल, ग्रामीणों को फ्री में बांट रही मास्क

जिसे विद्यालय की दो छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गाया गया है. जिससे क्षेत्र के लोग सावधानी बरतें और सतर्क रहें. हालांकि, मेवात क्षेत्र में कव्वाली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details