भरतपुर. जिले के कैथवाड़ा में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां चली, साथ ही फायरिंग हुई. इसके अलावा दोनों पक्षों ने एक दूसरे के मकान में आग लगा दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायरबिग्रेड ने मुश्किल से आग पर काबू पाया.
चुनावी रंजिश के चलते दो पक्ष के लोगों ने की फायरिंग बता दें, कि झगड़े में दोनों पक्षों की तरफ से करीब आठ लोग घायल हो गए, जिसमें से कुछ घायलों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें अलवर और भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया है. सवाल यह है कि पंचायत चुनाव के चलते प्रशासन द्वारा धारा 144 लगा दी जाती है. साथ ही जिनके पास हथियार होते है. उनके हथियारों के भी जब्त कर लिया जाता है. बावजूद इसके फायरिंग की घटनाओं पर पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
पढ़ेंःधौलपुरः सरपंच चुनाव के नतीजों के बाद दो पक्षों में फायरिंग, 3 गंभीर
दरअसल, मेवात इलाके के सोलपुर ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए दो प्रत्याशी नोमान और इसहाक खड़े हुए थे, लेकिन चुनाव में नोमान की जीत हुई. शनिवार को नोमान की जीत का जश्न मनाया जा रहा था. तभी एक पक्ष ने हमला कर दिया, जिसमें कई लोगों को चोट आई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवा दिया था, लेकिन रविवार को फिर से दोनों पक्ष भिड़ गए.
पढ़ेंःजोधपुरः फाइनेंस और सीजिंग के विवाद में दो गुटों में फायरिंग, मामला दर्ज
झगड़े ने इतना विकराल रुप ले लिया कि फायरिंग तक की नौबत आ गई. यही नहीं, इस झगड़े में महिलाएं भी कूद पड़ी और जमकर लाठियां चलाई. हद तो तब हो गई जब दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे के मकान तक फूंक डाले. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है.