राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्वी राजस्थान को सीएम के बाद अब दो मंत्रियों की सौगात, बढ़ी विकास की उम्मीदें - विधायक किरोड़ी लाल मीणा

राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हो चुका है. मंत्रिमंडल के गठन में पूर्व राजस्थान को एक बार फिर सौगात मिली है. पूर्वी राजस्थान से दो विधायकों को भजनलाल सरकार में मंत्री बनाया गया है.

विधायक जवाहर सिंह बेढम  विधायक किरोड़ी लाल मीणा
विधायक जवाहर सिंह बेढम विधायक किरोड़ी लाल मीणा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 30, 2023, 9:17 PM IST

भरतपुर.विधानसभा चुनाव 2023 में पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग में भाजपा को मिली जीत के बाद भरतपुर के भाजपा नेता भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया. अब पूर्वी राजस्थान को सौगात के रूप में दो भाजपा नेताओं को कैबिनेट और राज्य मंत्री बनाया गया है.

पहली बार जीत कर विधायक बने बेढम :भरतपुर की नगर विधानसभा सीट से विधायक बने जवाहर सिंह बेढम को राज्य मंत्री और सवाई माधोपुर से डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. भरतपुर संभाग से दो मंत्री बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने मिठाई वितरित कर और ढोल नगाड़े बजाकर जश्न मनाया. भरतपुर की नगर विधानसभा सीट से विधायक बने जवाहर सिंह बेढम को शनिवार को राज्य मंत्री की शपथ दिलाई गई. जवाहर सिंह पहली बार जीत कर विधायक बने हैं.

पढ़ें. राजस्थान में भजनलाल मंत्रिमंडल का गठन, 12 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व 5 राज्यमंत्री ने ली शपथ

नगर विधानसभा से भाजपा की पूर्व विधायक अनीता सिंह का टिकट काटकर जवाहर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था. जवाहर सिंह के राज्य मंत्री बनने पर शनिवार को उनके पैतृक गांव बेढम में ग्रामीणों और परिजनों ने ढोल नगाड़े बजाकर खुशी मनाई. वहीं, भाजपा कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई वितरित की. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज भारद्वाज ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 में जीत के बाद सौगात के रूप में भरतपुर के भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया. अब भरतपुर के नगर विधायक जवाहर सिंह को राज्य मंत्री बनाकर भरतपुर को एक और सौगात मिली है. इससे क्षेत्र के विकास की उम्मीदें और बढ़ गई हैं.

डॉ. किरोड़ी को कैबिनेट मंत्री बनायाःसवाई माधोपुर विधानसभा सीट से डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस के दानिश अबरार को 22 हजार से अधिक मतों से हराया था. चुनाव के दौरान यह सीट सबसे चर्चित सीटों में से एक थी. ऐसे में अब किरोड़ी लाल मीणा को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

संभाग में 19 में से 9 सीट पर मिली थी जीतःइस बार विधानसभा चुनाव में भरतपुर संभाग के चारों जिलों की 19 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 9 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस को 7 सीटों पर ही जीत मिल पाई. कांग्रेस समर्थित रालोद प्रत्याशी, निर्दलीय प्रत्याशी और बसपा को भी एक-एक सीट पर जीत मिल पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details