भरतपुर. नगर कस्बा में मंगलवार को अपने गेहूं की फसल बेचकर आए एक बुजुर्ग की जेब से दो नाबालिग बच्चों ने 26 हजार रुपए पार कर लिए. बुजुर्ग किसान को जैसे ही अपने पैसे चोरी होने का पता चला, उसने शोर मचा दिया. जिसके बाद लोगों ने भाग रहे बच्चों को लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया.
खखावली निवासी 70 वर्षीय रघुवर किसान कस्बा के डीग रोड स्थित कृषि उपज मंडी में अपनी गेहूं की फसल बेचने आया था. मंडी में किसान ने 29 हजार रुपए में गेहूं की फसल बेची और उसके बाद मेला मैदान के पास स्थित सब्जी मंडी से सामान खरीदने लगा. किसान ने 3000 रुपए का राशन खरीद लिया. इसी दौरान पास में खड़े दो नाबालिग बच्चों ने किसान की जेब में रखे 26 हजार रुपए पार कर लिए.