राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां में 2 नाबालिग बच्चों ने खाया विषाक्त पदार्थ, हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर - kaman news

भरतपुर के कामां में शनिवार को दो नाबालिग बच्चों ने विषाक्त पदार्थ खा लिया. दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें कामां अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

विषाक्त पदार्थ  स्वतंत्रता दिवस समारोह  महिला नर्स राजबाला गुर्जर  कामां अस्पताल  kaman hospital  female nurse rajbala gurjar  independence day celebration  toxic substances  bharatpur news
दो नाबालिग बच्चों ने खाया विषाक्त पदार्थ

By

Published : Aug 15, 2020, 8:54 PM IST

कामां (भरतपुर).कामां क्षेत्र में अलग-अलग दो नाबालिग बच्चों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें कामां अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसके बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

कामां के राजकीय अस्पताल की महिला नर्स राजबाला गुर्जर ने बताया कि शनिवार शाम को दो अलग-अलग नाबालिग बच्चों को अस्पताल में भर्ती हुए. जहां दोनों ने अलग-अलग अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था. दोनों ही नाबालिग बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया गया. दोनों की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

दो नाबालिग बच्चों ने खाया विषाक्त पदार्थ

यह भी पढ़ेंःधौलपुर: विषाक्त भोजन खाने से एक परिवार के 6 लोगों की बिगड़ी तबियत, इलाज जारी

बता दें कि पहला नाबालिग बच्चा, घर से सामान खरीदने के लिए बाजार गया हुआ था. वहां उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. ऐसे में उसे राहगीरों द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं दूसरा बच्चा अपने घर से कुछ दूर जाकर रास्ते में विषाक्त पदार्थ खा लिया. उसके बाद उसे राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. ऐसे में पहले बच्चे के परिजन को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और उन्हें जिला अस्पताल लेकर रवाना हो गए. फिलहाल, दोनों से किस कारण से विषाक्त पदार्थ का सेवन किया. इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details