कामां (भरतपुर). क्षेत्र के ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले चामुंडा माता मंदिर के पास से निकलने वाली गु़डगांवा कैनाल नहर में ब्रेजा कार सवार दो व्यक्तियों ने एक कट्टे में बंद कर भ्रूण को नहर में फेंका. खेतों में काम कर रहे लोगों ने कामां थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद कामां डीएसपी प्रदीप यादव और थानाधिकारी कमरुद्दीन पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को सूचना मिली कि चामुंडा माता मंदिर के पास गु़डगांवा कैनाल में दो ब्रेजा सवार व्यक्तियों की ओर से एक कट्टे को फेंका गया. जिसमें से खून निकल रहा था. जिसके बाद कामां थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पुलिसकर्मियों की सहायता से गुड़गांवा कैनाल से कट्टे को निकालकर बाहर खोलकर देखा तो उसमें करीब चार-पांच माह के नवजात का भ्रूण मिला. भ्रूण को लेकर पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच की जा रही है. वहीं मामला दर्ज कर भ्रूण डालने वालों के विरुद्ध गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे.
भ्रूण मिलने के बाद फैली सनसनी