राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ब्रेजा कार सवार दो व्यक्तियों ने नहर में फेंका भ्रूण, पुलिस नहर से भ्रूण निकाल कर जुटी जांच। - कामां में भ्रूण मिलने के बाद सनसनी

भरतपुर के कामां में कार सवार दो व्यक्तियों ने एक कट्टे में बंद करके भ्रूण को नहर में फेका. जिसके बाद खेतों में काम कर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कामां के नहर में फेंका भ्रूण, Embryo thrown in Kaman canal
कामां के नहर में फेंका भ्रूण

By

Published : Jan 22, 2021, 4:29 PM IST

कामां (भरतपुर). क्षेत्र के ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले चामुंडा माता मंदिर के पास से निकलने वाली गु़डगांवा कैनाल नहर में ब्रेजा कार सवार दो व्यक्तियों ने एक कट्टे में बंद कर भ्रूण को नहर में फेंका. खेतों में काम कर रहे लोगों ने कामां थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद कामां डीएसपी प्रदीप यादव और थानाधिकारी कमरुद्दीन पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

कामां के नहर में फेंका भ्रूण

कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को सूचना मिली कि चामुंडा माता मंदिर के पास गु़डगांवा कैनाल में दो ब्रेजा सवार व्यक्तियों की ओर से एक कट्टे को फेंका गया. जिसमें से खून निकल रहा था. जिसके बाद कामां थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पुलिसकर्मियों की सहायता से गुड़गांवा कैनाल से कट्टे को निकालकर बाहर खोलकर देखा तो उसमें करीब चार-पांच माह के नवजात का भ्रूण मिला. भ्रूण को लेकर पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच की जा रही है. वहीं मामला दर्ज कर भ्रूण डालने वालों के विरुद्ध गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे.

भ्रूण मिलने के बाद फैली सनसनी

नहर में भ्रूण मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई और खेतों में काम कर रहे लोग नहर पर पहुंचकर भ्रूण के बारे में चर्चा करने में जुट गए. उल्लेखनीय है कि कामां कस्बा में कुछ निजी क्लीनिक संचालकों की ओर से गर्भपात कराने का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है और स्थानीय प्रशासन उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है. जिसके चलते उनके हौसले बुलंद हैं.

सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी पुलिस

डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि ब्रेजा कार सवार दो व्यक्तियों और कार की तलाश की जा रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के लिए कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही निजी क्लीनिकओ पर भी जांच पड़ताल की जा रही है. शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details