भरतपुर.सेवर केंद्रीय कारागार में जेल प्रहरी ही कैदियों को मोबाइल और मादक पदार्थ की सप्लाई कर रहे हैं. रविवार को सुरक्षा जांच के दौरान दो आरएसी के जवानों के जूते में मोबाइल और 16 पुड़िया मादक पदार्थ बरामद किए हैं. दोनों जेल प्रहरियों को हिरासत में (two Jail guard arrested in Bharatpur) ले लिया गया है और सेवर थाना पुलिस पूछताछ में जुटी है.
केंद्रीय कारागार में कैदियों को मोबाइल और मादक पदार्थ की सप्लाई, 2 जेल प्रहरी गिरफ्तार... - ETV Bharat Rajasthan News
भरतपुर के सेवर केंद्रीय कारागार में रविवार को (two Jail guard arrested in Bharatpur) दो जेल प्रहरीयों की जांच के दौरान जूतों के सोल में एक मोबाइल और 16 पुड़िया मादक पदार्थ मिला है. फिलहाल, सेवर थाना पुलिस पूछताछ में जुटी है.
mobile and drugs supplying to prisoners
गौरतलब है कि सेवर केंद्रीय कारागार में कई कुख्यात बदमाश और रीट पेपर लीक के मामले के आरोपी बंद हैं. पूर्व में भी कई जेल प्रहरी और कर्मचारी जेल में बंद बदमाशों को आपत्तिजनक सामग्री पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किए जा चुके हैं. समय-समय पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस की ओर से किए गए निरीक्षण के दौरान जेल में बंद कैदियों के बैरक से मोबाइल और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हो चुकी हैं.