भरतपुर.शहर के जनाना अस्पताल के पास मोरी चार बाग निवासी एक चायवाले को आपसी कहासुनी में अज्ञात बदमाशों की ओर से गोली मारने की घटना हुई थी. जांच में पाया गया है कि कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष व वर्तमान पार्षद संजय शुक्ला ने ही कहासुनी पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से चायवाले के पैर में गोली मार दी थी. उसके बाद स्वयं ही घायल व्यक्ति को वह आरबीएम अस्पताल ले गए. पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी तो खुद पार्षद ही घटना में लिप्त पाया गया. पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष व वर्तमान पार्षद संजय शुक्ला और एक अन्य व्यक्ति अंकुर सोनी को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है.
मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने बताया कि बुधवार रात को जनाना अस्पताल के पास मोरी चार बाग निवासी नीटू (50) पुत्र द्वारिका प्रसाद को कुछ लोगों ने पैर में गोली मार दी थी. घायल नीटू को पूर्व शहर अध्यक्ष व पार्षद संजय शुक्ला ने ही अपनी गाड़ी में ले जाकर आरबीएम अस्पताल पहुंचाया था. लेकिन घायल नशे की हालत में होने की वजह से घायल कुछ भी बता नहीं पाया. बता दें कि घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. सभी के दिल में एक ही प्रश्न था कि क्या अपराधियों के दिल में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है.