भरतपुर.पपला गैंग के दो गुर्गों को भरतपुर पुलिस ने रविवार की रात अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार (Two henchmen of papla gang arrested ) किया है. दोनों आरोपी विक्रम उर्फ लादेन गैंग से बदला लेने (Revenge from Laden gang) के लिए यूपी से हथियार खरीदकर ले जा रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से पांच अवैध कट्टे बरामद किए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर की रात को मुखबिर से सूचना मिलने पर डीग के छह मोरा कामां रोड पर नाकाबंदी कराई गई. नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति यूपी की ओर से आते दिखे. वहीं, आरोपी पुलिस को देखकर मौके से (five illegal desi devolve recovered) भागने की कोशिश भी किए, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा.