डीग (भरतपुर). खोह थाना क्षेत्र के गांव चुलहैरा में शुक्रवार देर शाम एक 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में लाठी भाटा जंग हो (Two groups fight in Bharatpur) गई. इसमें एक महिला सहित 5 लोग घायल हो गए.
घायलों में से एक अधेड़ व्यक्ति ने बताया कि उनकी 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ सोने का गांव का एक व्यक्ति छेड़छाड़ करता (12th class girl molestation in Bharatpur) था. उसकी शिकायत करने उसके घर पहुंचे, तो उसके परिजनों ने बिना बात सुने पत्थरों से हमला कर दिया. झगड़ा होते ही वहां पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. भीड़ ने समझाइश करके झगड़े को शांत कराया. झगड़े में एक महिला सहित 4 लोग गंभीर घायल हो गए.