राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेत में काम कर रहीं दो बालिकाओं की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, महिला झुलसी - RBM District Hospital

जिले में शनिवार शाम को बिजली गिरने से दो बहनों की मौत हो गई जबकि उनकी भाभी गंभीर रूप से झुलस गई. बारिश के दौरान तीनों खेतों में काम कर रहीं थीं. महिला का आरबीएम जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दो बालिकाओं की आकाशीय बिजली गिरने से मौत

By

Published : Jul 17, 2021, 6:53 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 10:35 PM IST

भरतपुर. जिले में शनिवार शाम को बयाना क्षेत्र के गांव अगावली में खेत में गुड़ाई का काम कर रही दो बहनों और उनकी भाभी पर वज्रपात हो गया. बिजली गिरने से दोनों चचेरी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी भाभी गंभीर रूप से झुलस गई. घायल महिला को उपचार के लिए भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को बरसात में गांव अगावली निवासी 16 वर्षीय कुसुम पुत्री निर्भय कुशवाहा, चचेरी बहन 12 वर्षीय काजल पुत्री रामबाबू कुशवाहा और उनकी भाभी सरोज खेत में गुड़ाई का काम कर रही थी. इस दौरान अचानक से बादलों की गर्जना के साथ आकाशीय बिजली उन पर गिर पड़ी.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में लगातार दूसरे दिन गिरी आकाशीय बिजली, 1 महिला की मौत...4 घायल

आसपास के लोगों को खेत में बिजली गिरने की जानकारी मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे. घटना में कुसुम और काजल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी भाभी सरोज वज्रपात से गंभीर रूप से झुलस गई थी. परिजन तुरंत गंभीर रूप से झुलसी सरोज को भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज शुरू हुआ.

बीते दिनों बरसात के दौरान जिले के रूपवास क्षेत्र में भी बिजली गिरने की घटना हुई थी जिसमें तीन भैंसों की जान चली गई थी. वहीं प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी वज्रपात की घटनाएं सामने आई थीं जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी.

Last Updated : Jul 17, 2021, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details