राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आवारा पशुओं से फसल की रखवाली कर रहे तीन दोस्तों पर गिरा बिजली का तार, 2 की मौत - Rajasthan Hindi News

भरतपुर में करंट की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया. फिलहाल उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.

Two friends died due to electrocution
करंट की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौत

By

Published : Jun 27, 2023, 9:50 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना थाना क्षेत्र के गांव पीपरी (मिलकपुर) में मंगलवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया. आवारा पशुओं से फसल की रखवाली कर रहे तीन दोस्तों पर अचानक बिजली का तार टूट कर गिर गया. करंट की चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से झुलस गए. परिजन तीनों को बयाना सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया. एक युवक को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.

अस्पताल में मौजूद परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7 बजे मंजीत, निशांत और पुष्कर तीनों खेत पर चने की फसल की आवारा पशुओं से रखवाली कर रहे थे. तीनों दोस्त एक चारपाई पर बैठकर बातचीत कर रहे थे. वहीं ऊपर से 11 केवी का बिजली का तार गुजर रहा था, जो अचानक से उनपर गिर गया. खेत में काम कर रहे लोगों ने ग्रामीणों और परिजनों को मौके पर बुला लिया.

पढ़ें. टोंक में बिजली के करंट से दो की मौत, 3 झुलसे लोगों में 1 गंभीर, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

पढ़ाई के साथ खेती में भी हाथ बंटाते थे : करंट की चपेट में आने से झुलसे तीनों युवकों को सीएचसी लाया गया. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मंजीत और निशांत को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से झुलसे पुष्कर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि तीनों दोस्त पढ़ाई करने के साथ-साथ खेती के काम में भी हाथ बंटाते थे. सूचना पर थाना प्रभारी हरि नारायण मीणा जाप्ते के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details