राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आवारा जानवर के सामने आने से कार पलटी, दो सगे भाइयों की मौत - भरत में दो सगे भाइयों की मौत

भरतपुर में भुसावर थाना क्षेत्र में जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर आवारा जानवर को बचाने के प्रयास में एक तेज रफ्तार कार पलट गई. हादसे में दो की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए.

हादसे में दो की मौत
two died in road accident

By

Published : Nov 17, 2020, 2:09 PM IST

भरतपुर.जिले के भुसावर थाना क्षेत्र में जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 21 स्थित गांव कमालपुरा के पास आवारा जानवरों को बचाने के दौरान एक कार पलट गई. हादसे में कार में सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई जबकि चालक सहित तीन जन घायल हो गए. कार सवार लोग उत्तर प्रदेश के मेरठ से मेहन्दीपुर बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को महवा के अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां से उन्हें जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया.

खेरली मोड़ चौकी प्रभारी साहबसिंह ने बताया कि इन्द्रानगर मेरठ निवासी विपिन कुमार रस्तोगी एवं कुलदीप कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार रस्तोगी कार से मेहन्दीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे. उनके साथ मामा बबलू उर्फ राजेन्द्र, 10 वर्षीय उज्ज्वल पुत्र कुलदीप कुमार, चचेरा भाई कुलदीप एवं कार चालक सचिन कुमार थे.

यह भी पढ़ें:जोधपुर: नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न का मामला, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर रोड पर रविवार को गांव कमालपुरा के पास जानवर से बचने के प्रयास में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार विपिन कुमार तथा छोटा भाई कुलदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चालक सहित अन्य लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को महवा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से तीनों घायलों को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया. बाद में मृतकों के परिजनों को सूचना देकर बुलाया और शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सौंप दिया गया.

मृतक के छोटे भाई नितिन ने बताया कि उनके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और उनकी मां भी किडनी खराब हो जाने से बीमार चल रही है. ऐसे में घर की जिम्मेदारी संभाल रहे दोनों बड़े भाइयों की दुर्घटना में मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details