भरतपुर. जिले में धोरमुई के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. तो वहीं इस दुर्घटना में एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार में चार लोग सवार थे. जिसमें से एक ड्राइवर और उसकी पत्नी सहित गाड़ी का मालिक लख्खी और उसकी पत्नी सभी थे. सभी लोग हरिद्वार से बालाजी की ओर जा रहे थे. रास्ते में धोरमुई के पास गाड़ी के ड्राइवर ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली से ओवरटेक करने की कोशिश की और इस क्रम में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. तेज रफ्तार में कार ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई. जिसमें ड्राइवर की पत्नी मुन्नीबाई और गाड़ी के मालिक लख्खी की मौके पर ही मौत हो गई.
भरतपुर में ओवरटेक करने के दौरान सड़क दुर्घटना में दो की मौत
भरतपुर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ने से दुर्घटना घटी.
भरतपुर में ओवरटेक करने के दौरान कार दुर्घटना में दो की मौत
घटना की सूचना वहां मौजूद लोगों ने उद्योग नगर थाना को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लख्खी की पत्नी कविता को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और दोनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं मौके से पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया हैं. पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई हैं. उनके आने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. सभी मृतक और घायल ग्वालियर के पास डबरा के रहने वाले हैं