राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः चेन स्नेचिंग के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

जिले में चेन लूट की एक वारदात में पुलिस को दो महीने के बाद सफलता हासिल हुई है. जहां पुलिस को शक है कि जिले में हुई अन्य वारदातों में आरोपीयों का हाथ हो सकता है. जिसे लेकर बदमाशों से पूछताछ जारी है.

दो बदमाश गिरफ्तार, Two crooks arrested

By

Published : Sep 28, 2019, 10:27 PM IST

भरतपुर. जिले में दो महीने पहले हुई महिला से चेन लूट की वारदात में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक नदबई कस्बे में 13 जुलाई को बदमाशों ने एक महिला से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई थी. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान की.

चेन स्नेचिंग के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

जिसके बाद दोनों आरोपियों को नदबई क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस मामले में लूट की वारदात होने के करीब दो महीने के बाद सफलता मिली है. वहीं, पुलिस का कहना है कि लूट की वारदात में गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ जारी है.

पढ़ेंः लंबे समय से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो मोटरसाइकिल बरामद

माना जा रहा है कि इन आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है. बता दें कि चेन लूट जैसे कई अन्य भी ऐसे मामले हैं, जिनमें अभी तक पुलिस को सफलता हासिल नहीं हो पाई है. इन घटनाओं को लेकर पीड़ित आज भी थानों के चक्कर लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details