कामां (भरतपुर).कामां क्षेत्र के गौ तस्कर, गौ तस्करी की घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. कामां थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर को मुखबिर की सूचना पर लेवड़ा गांव के जंगल में दबिश देकर दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया. साथ ही एक गोवंश को मुक्त कराने में सफलता हासिल की. जहां गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्जकर मामले की जांच में जुट गई.
धिलावटी चौकी प्रभारी श्रीचंद्र ने बताया, मंगलवार दोपहर को मुखबिर खास से सूचना मिली की दो व्यक्ति पैदल-पैदल एक गौवंश की हत्या करने के लिए ले जा रहे हैं. इसके बाद डीएसपी प्रदीप यादव और कामां थानाधिकारी जमील खान के निर्देशन में पुलिस टीम के साथ लेवड़ा के जंगलों में दबिश दी गई. जहां दो व्यक्ति पैदल-पैदल गोवंश को ले जा रहे थे और पुलिस की वर्दी देख दोनों ने भागने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों गौ तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की.