कामां (भरतपुर). कामां थाना इलाके में दो बच्चे नहाते समय (Kaman Death Case) पोखर में डूब गए. दोनों बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे बकरियां चराने के लिए जंगल की तरफ गए थे. वहां से केपी ट्रेन नहर के पास पोखर बने हुए हैं, जिसमें बच्चे नहा रहे थे. इस दौरान दोनों बच्चों ने बकरियों को चरने के लिए छोड़ दिया. अचानक दोनों बच्चे नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए और दोनों की डूबने से मौत हो गई.
घटना कामां थाना इलाके के दातका गांव की है. अरबाज उम्र 12 साल और नाजिम उम्र 13 दोनों बच्चे पड़ोसी थे और दोनों साथ रहते थे. शुक्रवार को वह दोनों अपनी-अपनी बकरियों को चराने के लिए घर जंगल की तरफ गए. गांव के बाहर से एक केपी ट्रेन नहर जा रही है, जिसके पास कई छोटी छोटी पोखर बनी हुईं हैं. उनमें बारिश का पानी भरा हुआ है. दोनों बच्चे बकरियों को चरता हुआ छोड़ पोखर में नहाने लगे. अचानक से दोनों गहरे पानी में चले गए और दोनों की नहर में डूबने से मौत हो गई.
पढ़ें :अजमेर: नाड़ी में नहाने उतरे चार बच्चों की डूबने से मौत
जब काफी समय तक दोनों बच्चे घर नहीं आये तो दोनों के परिजन उन्हें ढूंढने के लिए जंगल में गए, दोनों बच्चों के परिजनों ने बच्चों को जंगल में सभी जगह देखा, लेकिन उनका कुछ पता नहीं लगा. तभी अचानक उनकी नजर (Two Children Died in Kaman) नहर पर पड़ी, जिसमें दोनों बच्चों के शव पड़े हुए थे. जिन्हें निकाला गया तो दोनों की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
पांच दिन पहले गायब हुए युवक का क्षत-विक्षत मिला शव, हत्या का आरोप : वहीं, एक दूसरे मामले में भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र के खरैरी बागरैन के जंगल में शुक्रवार शाम को एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिला. युवक 5 दिन पहले अपनी झोपड़ी से लापता हुआ था और परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे. अजमेर निवासी युवक का शव मिलने के बाद परिजनों ने युवक के साथ काम करने वाले करीब आधा दर्जन लोगों पर हत्या कर शव जंगल में फेंकने का आरोप लगाया है.
मृतक राजेश के ताऊ के लड़के श्यामनाथ का आरोप है कि राजेश के साथ काम करने वाले करीब आधा दर्जन लोगों ने उसके साथ मारपीट की. उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया और हत्या कर के उसके शव को गाड़ी में डालकर जंगल में फेंक दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर बयाना डिप्टी एसपी दिनेश यादव, एसएचओ हरि नारायण मीणा भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.