डीग (भरतपुर).प्रदेश के डीग भरतपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पोखर में नहाने गए दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई. जब वे काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने बच्चों को इधर-उधर तलाश किया, लेकिन बच्चे नहीं मिले. घटना के दौरान पोखर के पास खड़े कुछ लोगों ने तरुण पुत्र नागपाल उम्र 11 और यश पुत्र संजय उम्र 12 को पानी में डूबते देखा. लोगों ने बच्चों को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं सके.
भरतपुर : डीग के गांव बदनगढ़ में दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत
राजस्थान के डीग उपखंड के गांव बदनगढ़ में दो बच्चे गांव के समीप बनी पोखर में नहाने के लिए गए थे. इस दौरान अचानक एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा. दूसरे बच्चे ने उसे बचाने की कोशिश की तो वह भी पानी में डूब गया.
पानी में डूबने से बच्चों की मौत
उसके बाद वहां ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया और बच्चों को लोगों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला. उसके बाद दोनों बच्चों को डीग राजकीय रेफरल चिकित्सालय लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, परिजनों ने थाने में मर्ग भी दर्ज कराई है.