राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में ट्रक और बाइक की टक्कर, दो घायल - Road accident in Bharatpur

भरतपुर के डीग-कामां मार्ग पर बुधवार को एक ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई. हादसे में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों का उपचार जारी है.

Bharatpur News,  Rajasthan News
दो घायल

By

Published : Mar 18, 2021, 3:01 AM IST

डीग (भरतपुर). जिले के डीग-कामां मार्ग पर बुधवार को एक ट्रक और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना के बाद दोनों भाइयों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. गंभीर घायल होने के बाद चिकित्सकों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

घायल युवक लेखन ने बताया कि वह अपने बड़े भाई के साथ निजी काम से इंदरोली गांव जा रहा था. इसी बीच गांव सेऊ के पास कामां की तरफ से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे में दोनों भाई घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक चालक ने शराब पी रखी थी और लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चला रहा था.

अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, चोरी के माल बरामद

अजमेरशहर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों पर रोक लगाते हुए अजमेर पुलिस ने यूपी दिल्ली की शातिर चोरों को पकड़ कर उनके कब्जे से चोरी की गई नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए इस गैंग के सदस्य अलग-अलग शहरों में घूमकर वहां सूने मकानों की रेकी किया करते थे और मौका देखकर वारदात को अंजाम देकर वापस दिल्ली और यूपी भाग जाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details