राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर से जेवरात और नकदी लेकर फरार हुईं लुटेरी दुल्हनों को पुलिस ने दलाल सहित किया गिरफ्तार

भरतपुर जिले में गढ़ी बाजना क्षेत्र के गांव बैसोरा से शादी के 15 दिन बाद दो लुटेरी दुल्हनें घर से सोने-चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपए लेकर चंपत हो गई थी. पुलिस ने बुधवार को दो लुटेरी दुल्हन और दलाल को गिरफ्तार किया (Police arrested two robber brides) था. पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया और न्यायालय ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया.

Two brides and brokers who ran away with jewelry and cash
पुलिस की गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन और दलाल

By

Published : May 18, 2022, 3:59 PM IST

भरतपुर. जिले के गढ़ी बाजना क्षेत्र के गांव बैसोरा से शादी के महज 15 दिन बाद ही घर से सोने-चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपए लेकर चंपत हुई गई थी. पुलिस ने बुधवार को दो लुटेरी दुल्हन और दलाल को गिरफ्तार कर लिया (Police arrested two robber brides) है. पकड़े गए दलाल ने पूछताछ में बताया कि वो दोनों युवतियों को दो- दो हजार रुपए प्रति दिन के किराए पर लाया था और शादी कराकर नकदी व जेवरात लूट की वारदात को अंजाम दिया था. तीनों आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया.

किराए पर लाता था दुल्हन: गढ़ी बाजना थाना प्रभारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि पीड़ित की ओर से मामला दर्ज कराने के बाद आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है. टीम ने एक लुटेरी दुल्हन को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से तो दूसरी को मैनपुरी से गिरफ्तार किया. साथ ही दलाल कुलदीप जाटव को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया दलाल कुलदीप जाटव शादी कराकर लूट की वारदातों को अंजाम देने के लिए दो-दो हजार रुपए प्रति दिन के हिसाब से युवतियों को किराए पर लाता था. लोगों से रुपए ऐंठकर उनकी शादी कराता और कुछ दिन बाद लड़के वालों के गहने और नकदी लूटकर भाग जाते.

महेंद्र शर्मा, एसएचओ,गढ़ी बाजना थाना

पढ़े:जयपुर में लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाशः दुल्हन समेत चार आरोपी गिरफ्तार, लड़की का ब्वॉयफ्रेंड भाई बनकर उसे भगाने आया

मां ने 7 लाख का कर्जा लेकर खरीदी थीं दुल्हन: गढ़ी बाजना थाना इलाके के गांव बैसोरा के रहने वाले राजेश कुमार शर्मा और उसका छोटा भाई रामेश्वर दोनों नोएडा में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. उनके घर पर अकेली विधवा मां कमलेश रहती है. जनवरी 2022 में अतीपुरा (करौली) निवासी भरत शर्मा, सोहां (धौलपुर) निवासी मनोज और औड़ेला (रूपवास) निवासी शिवराम दुबे उर्फ भगत उसके घर आए और मां कमलेश से दोनों बेटों राजेश और रामेश्वर की शादी फिरोजाबाद (यूपी) के रहने वाले उनके परिचित की दोनों बेटियों से कराने की बात कही. भाई लोगों ने दोनों बेटों की शादी के बदले में मां कमलेश से 7 लाख रुपए की मांग की. लोगों के झांसे में आई मां कमलेश ने कर्जा लेकर 7 लाख रुपए इकट्ठा किए. 17 फरवरी को बिचौलिए प्रीति और चांदनी नाम की दो लड़कियों को लेकर घर आए और शादी कराकर अगले दिन तीनों बिचौलिए 7 लाख रुपए लेकर व दोनों लड़कियों को घर छोड़कर चले गए. शादी के 5 दिन बाद दोनों भाई नौकरी पर नोएडा चले गए और पीछे से मां की गैरमौजूदगी में 5 मार्च को बिचौलिए और लड़कियों के भाई उनके घर आए. पीछे से दोनों दुल्हनें प्रीति और चांदनी घर में रखे सोने के जेवरात और नकदी ले भागी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details