नदबई (भरतपुर). कस्बे के डहरा सड़क मार्ग पर गांव बैलारा में गुरुवार शाम को दो बाइक्स में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में एक बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक अन्य बाइक सवार युवक घायल हो गया.
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस को सूचना दी गई. एंबुलेंस की सहायता से मृतक के शव को नदबई सीएससी की मोर्चरी में रखवाया गया है. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नदबई सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस के अनुसार हाट बाजार कस्बा नदबई निवासी अनूप सिंघल पुत्र विजय कुमार सिंघल बाइक पर सवार होकर सारांश ऑयल मिल से नदबई की तरफ आ रहा था. इसी दौरान गांव बैलारा के समीप दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई.