राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road accident in Bharatpur: दो बाइकों की भिड़ंत, एक बाइक सवार की मौत, एक घायल - बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

भरतपुर के नदबई कस्बे के डहरा सड़क मार्ग पर बैलारा गांव में गुरुवार को दो बाइक्स में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया.

Two bikes collided each other in Bharatpur, one dead, one other injured
Road accident in Bharatpur: दो बाइकों की भिड़ंत, एक बाइक सवार की मौत, एक घायल

By

Published : Feb 23, 2023, 7:52 PM IST

नदबई (भरतपुर). कस्बे के डहरा सड़क मार्ग पर गांव बैलारा में गुरुवार शाम को दो बाइक्स में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में एक बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक अन्य बाइक सवार युवक घायल हो गया.

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस को सूचना दी गई. एंबुलेंस की सहायता से मृतक के शव को नदबई सीएससी की मोर्चरी में रखवाया गया है. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नदबई सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस के अनुसार हाट बाजार कस्बा नदबई निवासी अनूप सिंघल पुत्र विजय कुमार सिंघल बाइक पर सवार होकर सारांश ऑयल मिल से नदबई की तरफ आ रहा था. इसी दौरान गांव बैलारा के समीप दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई.

पढ़ें:Barmer Road Accident : बाइक सवार 3 लोग ट्रैक्टर में जा घुसे, तीनों की मौत, मजदूरी कर गांव लौट रहे थे

हादसे को देख आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे के बारे में सूचना दी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से मृतक अनूप सिंघल के शव को नदबई सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. वहीं पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी. सूचना पर मृतक अनूप के परिजन अस्पताल पहुंचे. जहां पुलिस ने नदबई सीएचसी पर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details