राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर के 2 युवकों को अपहरण कर गाड़ी में जिंदा जलाया, हरियाणा में मिले शव - ETV Bharat Rajasthan news

भरतपुर के दो युवकों को अपहरण कर गाड़ी में जिंदा जला दिया (Bharatpur Youths Burnt Alive) गया. दोनों के जले हुए शव हरियाणा में गाड़ी से बरामद हुए हैं.

Youths kidnapped and Burnt alive in car in Haryana
दो युवकों को अपहरण कर गाड़ी में जिंदा जलाया

By

Published : Feb 16, 2023, 7:45 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 11:42 AM IST

भरतपुर के 2 युवकों को अपहरण कर गाड़ी में जिंदा जलाया

भरतपुर.जिले के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के 2 युवकों का अपहरण कर गाड़ी में जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है. घटना की सूचना के बाद भरतपुर पुलिस के आला अधिकारी भी पीड़ितों के गांव पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि युवकों को किडनैप कर हरियाणा ले जाया गया और वारदात को अंजाम दिया गया.

जानकारी के अनुसार गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पीरुका निवासी जुनैद और नासिर का बुधवार को कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था. इसके बाद गुरुवार को हरियाणा के लोहारू के पटौदी गांव में जली हुई बोलेरो मिली, जिसके अंदर दो लोगों के जले हुए शव थे. दोनों मृतकों की पहचान गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पीरुका निवासी जुनैद और नासिर के रूप में हुई है. बुधवार को ही चचेरे भाई इस्माइल ने जुनैद और नासिर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पढ़ें. शर्मनाक...अलवर में बंदर को पहले डंडे से पीटा फिर रस्सी से बांधकर जलाया

इस्माइल ने बताया था कि जुनैद और नासिर के साथ करीब 8-10 लोगों ने बुरी तरह मारपीट की और घायल हालत में जबरदस्ती बोलेरो में डालकर ले गए. जब इस्माइल ने जुनैद और नासिर को फोन किया तो दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ आए. इस्माइल ने आरोप लगाया है कि आरोपी बजरंग दल के कार्यकर्ता थे. इनमें हरियाणा निवासी अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला आदि शामिल थे. घटना की सूचना पाकर हरियाणा पुलिस भी मौके पर पहुंची. भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. घटनास्थल के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Feb 17, 2023, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details