भरतपुर.जिले के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के 2 युवकों का अपहरण कर गाड़ी में जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है. घटना की सूचना के बाद भरतपुर पुलिस के आला अधिकारी भी पीड़ितों के गांव पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि युवकों को किडनैप कर हरियाणा ले जाया गया और वारदात को अंजाम दिया गया.
जानकारी के अनुसार गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पीरुका निवासी जुनैद और नासिर का बुधवार को कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था. इसके बाद गुरुवार को हरियाणा के लोहारू के पटौदी गांव में जली हुई बोलेरो मिली, जिसके अंदर दो लोगों के जले हुए शव थे. दोनों मृतकों की पहचान गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पीरुका निवासी जुनैद और नासिर के रूप में हुई है. बुधवार को ही चचेरे भाई इस्माइल ने जुनैद और नासिर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.