कामां (भरतपुर). कैथवाड़ा पुलिस ने गुरुवार को फर्जी सेना का जवान देशभर में ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से ठगी में इस्तेमाल किए गए मोबाइल और बिना कागजात की बाइक भी बरामद की है. ऑनलाइन सामान बेचने का विज्ञापन देकर लोगों को अपना शिकार बनाते थे.
कैथवाड़ा थानाधिकारी रामनरेश मीणा ने बताया कि गुरुवार को पुलिस टीम एएसआई विश्वामित्र के नेतृत्व में गश्त कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर पीपलखेड़ा की तरफ से आ रहे हैं, जो ऑनलाइन ठगी करते हैं. इस पर कस्बा कैथवाड़ा में सरकारी अस्पताल के सामने नाकाबंदी की गई. थोड़ी देर बाद पुलिस को दो व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए, जो कि पुलिस को देखकर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया.