राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार - फरार आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर के डीग में 13 दिन पहले हुई मारपीट में एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं गुरुवार को मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दो आरोपी गिरफ्तार, Two accused arrested
दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 2, 2020, 5:10 PM IST

(डीग) भरतपुर. जिले के डीग कस्बे में 13 दिन पहले हुई मारपीट मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में मारपीट के बाद मोहन सिंह उम्र 22 वर्ष ने दो दिन उपचार के बाद दम तोड़ दिया था.

फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी गणपत राम ने बताया कि पुलिस कई दिनों से आरोपियों की तलाश इधर-उधर कर रही थी. लेकिन आरोपियों का कहीं पता नहीं चला पा रहा था. जिसके बाद इनकी तलाश के लिए टीम गठित की गई.

पढ़ें:Corona Update: SMS अस्पताल में एक और मरीज की मौत, आंकड़ा बढ़कर 3, Positive केस 120

जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को दो आरोपियों को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों का मेडिकल चेकअप डीग अस्पताल में कराया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में 4 लोग नामजद और 5 लोग अन्य हैं. जिन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियों का नाम पीपू और मनजीत उर्फ मोनू बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details