राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

2 नाबालिगों की पिटाई का मामला: वीडियो वायरल होने के बाद दो आरोपी गिरफ्तार - भरतपुर में लड़कों की पिटाई का वीडियो

भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र के गांव मलाह के मैरिज होम संचालक लक्ष्मण द्वारा दो नाबालिग लड़कों की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर कार्रवाई करते हुए सेवर थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीसरे की तलाश जारी है.

case of assault in Bharatpur, video of beating of boys in Bharatpur
वीडियो वायरल होने के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 22, 2021, 4:28 PM IST

भरतपुर. जिले के सेवर थाना इलाके के गांव मलाह से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उसी गांव के मैरिज होम संचालक लक्ष्मण ने अपने लोगों के साथ मिलकर उसी गांव के दो नाबालिग लड़कों की लाठियों से जमकर मारपीट की. साथ ही उस वीडियो के वायरल होने के बाद सेवर थाना पुलिस ने आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार किया है और तीसरे की तलाश जारी है.

वीडियो वायरल होने के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि एक वीडियो सामने आया था, जो मलाह गांव का था. जहां ठाकुर लक्ष्मण ठाकुर और उसके लोगों ने दो नाबालिग लड़कों की अपने मैरिज होम में पिटाई की थी और उसके बाद पीड़ित की मां ने पुलिस में एक रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद दो आरोप लक्ष्मण ठाकुर व गंगा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे व्यक्ति की तलाश जारी है. जिसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें-हनुमानगढ़ में मासूम बच्ची के अपहरण की कोशिश, आरोपी पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज

दरअसल मामला करीब तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. जहां दोनों युवकों को लाठियों से इस कदर पीटा गया था कि पिटने वाले दोनों युवक चीख चिल्ला रहे थे. लेकिन हमलावर दोनों की पिटाई करते रहे और फिर उसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details