डीग (भरतपुर).जिले में नगर रोड पर निर्माणाधीन गेट के पास एक ओवरलोड ट्रक असंतुलित होकर पलट गई. जिसमें चालक और परिचालक चोटिल हुए हैं. गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होने टल गया.
बता दें कि बीच रोड पर गेट के निर्माणाधीन होने के कारण सड़क के दोनों ओर ठेकेदारों की ओर से वैकल्पिक कच्चा मार्ग बनाया गया है. जो काफी उबड़ खाबड़ है, जिससे होकर वाहनों का आवागमन हो रहा है. वहीं, डीग में दो बड़े गेटों का निर्माण किया जा रहा है. ठेकेदारों की ओर से बनाए गए वैकल्पिक ऊबड़ खाबड़ मार्ग पर आए दिन वाहनों के पलटने और हादसों की खबर मिलने के बावजूद भी ठेकेदार मार्ग पर डामरीकरण नहीं करवा रहे हैं.
इसको लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन को अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. दूसरी ओर परिवहन विभाग के अधिकारियों की नाक के नीचे ओवरलोड वाहन बेरोकटोक दौड़ रहे हैं, लेकिन डीग स्थित परिवहन विभाग कार्यालय के अधिकारी नींद में हैं.
पढ़ें:राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं और मुख्यमंत्री महिला सशक्तीकरण की बात करते हैं : सुरेश सिंह रावत
जिससे ओवरलोड वाहनों से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. इसके अलावा ठेकेदारों की जानबूझकर की जा रही लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्यौता दे रही है. इधर, स्थानीय लोगों ने ठेकेदारों की ओर से वैकल्पिक मार्ग पर डामरीकरण करवाने की प्रशासन से मांग की है.