भरतपुर.जिले के उच्चैन क्षेत्र के सैदपुरा गांव के पास मंगलवार शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दंपती की मौत हो गई, जबकि नौ माह की एक बच्ची और बुजुर्ग महिला घायल हो गए, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उच्चैन थाना के एएसआई फतेहसिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को उच्चैन निवासी प्रवेश (22) बाइक से अपनी पत्नी, नौ माह की बच्ची और मां के साथ धौलपुर जिले के गांव पटपरा में अपने ममेरे भाई की शादी में जा रहा था. इस दौरान गांव सैदपुरा के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी.
पढ़ेंः Rajasthan : बाड़मेर में स्कॉर्पियो और इनोवा के बीच भीषण भिड़ंत, 3 की मौत, 10 घायल
दुर्घटना में प्रवेश, प्रीति, गीता और नौ माह की बच्ची पूर्वी गंभीर घायल हो गए. प्रवेश ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य तीनों घायलों को उपचार के लिए भरतपुर भेज दिया, जहां प्रीति ने रास्ते में दम तोड़ दिया. नौ माह की बच्ची और बुजुर्ग गीता का उपचार चल रहा है. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उच्चैन सीएचसी पर पोस्ट मार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को मौके से जब्त कर लिया है.
दो साल पहले हुई थी शादीः ग्रामीणों ने बताया कि प्रवेश और प्रीति की दो साल पहले ही शादी हुई थी. दोनों के नौ माह की बेटी है, जो दुर्घटना में घायल हुई है. घटना की सूचना मिलते ही लोग घटना स्थल पर पहुंच गए, जबकि कुछ लोग सीएचसी उच्चैन पहुंच गए. दंपती की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया.