भरतपुर.भले ही देश में मुस्लिम सुरक्षा अध्यादेश लागू कर दिया गया हो लेकिन आज भी मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक का सामना करना पड़ रहा है. जिले के रूपबास थाना क्षेत्र की एक महिला को उसके पति ने निकाह के 11 साल बाद तीन तलाक (Triple Talaq Case in Bharatpur) दे दिया. इतना ही नहीं नियम विरुद्ध दूसरी शादी कर पहली पत्नी को घर से निकाल दिया. अब पीड़िता ने रूपबास थाने में मंगलवार को मामला दर्ज करवाया है.
रूपबास थाना क्षेत्र के खानवा गांव की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2011 में उसका सवाई माधोपुर के पावटा गद्दी गांव निवासी आरिफ से निकाह हुआ. वर्ष 2013 में पीड़िता को एक बेटी हुई. इसी दौरान आरिफ काम के सिलसिले में जयपुर चला गया और वहां पर उसने बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली. पीड़िता ने बताया कि इसके बावजूद वह परिवार और रिश्ते को बचाने का प्रयास करती रही. बाद में आरिफ, नीलम और उसके नवजात बच्चे को साथ लेकर गांव आ गया. इसके बाद पीड़िता के साथ मारपीट करने लगा और उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ वर्ष 2019 में दहेज का मामला दर्ज करवाया था. वहीं, मंगलवार को रूपबास थाने में मामला (Triple Talaq Case in Bharatpur) दर्ज करवाया है.