भरतपुर. जिले के कुम्हेर क्षेत्र के गांव सिकरोरा में शनिवार रात हुए हत्याकांड मामले का परत दर परत खुलासा हो रहा है (Triple Murder in Bharatpur). दोस्त के परिजनों की हत्या करने वाले आरोपी लाखन के खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास के 3 मामलों समेत 6 केस दर्ज हैं. पता चला है कि उसकी आपराधिक किस्म के लोगों के साथ जन पहचान है. जांच में सामने आया है कि आरोपी ने वारदात में 12 बोर की शॉट गन का इस्तेमाल किया था जो मथुरा से लाई गई थी.
आरोपी के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज-मुख्य आरोपी लाखन के खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास के तीन और आर्म्स एक्ट समेत छह गंभीर मामले दर्ज हैं. लाखन के खिलाफ वर्ष 2013, 2016 और 2018 में हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही अवैध शराब, बाइक चोरी और आर्म्स एक्ट के भी तीन मामले दर्ज हैं.
मथुरा से लाए शॉट गन-जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने घटना में 12 बोर की शॉट गन का इस्तेमाल किया था. मौके से एफएसएल टीम ने करीब 7-8 खाली खोखे बरामद किए हैं. आरोपी शॉट गन मथुरा से लाए थे. एफएसएल टीम ने मौके से आरोपी के फिंगर प्रिंट, मोबाइल और बैलेस्टिक साक्ष्य जुटाए हैं साथ ही हथियार उपलब्ध कराने वाले की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भेज दी गई हैं. वहीं डिटेन किए गए आरोपी के पिता और दो अन्य से पूछताछ की जा रही है.