राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Triple Murder in Bharatpur: हत्या के मुख्य आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं 6 मामले, मथुरा से लाए थे शॉट गन - भरतपुर ट्रिपल मर्डर में खुलासा

भरतपुर ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपी को लेकर जो खुलासा हुआ है उससे पता चलता है कि उस पर आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज था (Triple Murder in Bharatpur). शनिवार रात सिकरोरा गांव में तीन भाइयों को मौत के घाट उतार दिया गया था.

Triple Murder in Bharatpur
आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं 6 मामले

By

Published : Nov 28, 2022, 9:58 AM IST

भरतपुर. जिले के कुम्हेर क्षेत्र के गांव सिकरोरा में शनिवार रात हुए हत्याकांड मामले का परत दर परत खुलासा हो रहा है (Triple Murder in Bharatpur). दोस्त के परिजनों की हत्या करने वाले आरोपी लाखन के खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास के 3 मामलों समेत 6 केस दर्ज हैं. पता चला है कि उसकी आपराधिक किस्म के लोगों के साथ जन पहचान है. जांच में सामने आया है कि आरोपी ने वारदात में 12 बोर की शॉट गन का इस्तेमाल किया था जो मथुरा से लाई गई थी.

आरोपी के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज-मुख्य आरोपी लाखन के खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास के तीन और आर्म्स एक्ट समेत छह गंभीर मामले दर्ज हैं. लाखन के खिलाफ वर्ष 2013, 2016 और 2018 में हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही अवैध शराब, बाइक चोरी और आर्म्स एक्ट के भी तीन मामले दर्ज हैं.

मथुरा से लाए शॉट गन-जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने घटना में 12 बोर की शॉट गन का इस्तेमाल किया था. मौके से एफएसएल टीम ने करीब 7-8 खाली खोखे बरामद किए हैं. आरोपी शॉट गन मथुरा से लाए थे. एफएसएल टीम ने मौके से आरोपी के फिंगर प्रिंट, मोबाइल और बैलेस्टिक साक्ष्य जुटाए हैं साथ ही हथियार उपलब्ध कराने वाले की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भेज दी गई हैं. वहीं डिटेन किए गए आरोपी के पिता और दो अन्य से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें-Shootout in Bharatpur: घर में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, 3 भाइयों की मौत...तीन आरोपी डिटेन

पूर्व सरपंच पर आरोप- हत्याकांड में मृतक ईश्वर सिंह के बेटे रामनिवास ने कुम्हेर थाने में मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में लिखा है कि 24 नवंबर को कहासुनी के बाद लाखन और उसके पिता ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. उसी दिन आरोपी लाखन ने बाहर से 45 बदमाश किस्म के लोग भी बुलाए थे यह सभी लोग गांव के ही पूर्व सरपंच जयदेव उर्फ बनिया के घर ठहरे. पूर्व सरपंच ने ही उनके खाने पीने की व्यवस्था भी की थी.

तीन माह में तीन बड़े हत्याकांड

  • 5 सितंबर 2022: रात के वक्त घर लौट रहे भाजपा नेता कृपाल सिंह जघीना की गोली मारकर हत्या.
  • 13 अक्टूबर 2022: करवा चौथ के मौके पर भुसावर थाने के गांव पथैना में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में फायरिंग हुई, जिसमें पिता और उसके दो बेटों की मौत हो गई.
  • 26/27 नवंबर 2022 : कुम्हेर क्षेत्र के गांव सिकरोरा में फायरिंग कर तीन भाइयों की हत्या, तीन अन्य घायल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details